Shreyas Iyer described Yuzvendra Chahal as one of the best bowlers he has seen In IPL History युजवेंद्र चहल को लेकर श्रेयस अय्यर कह गए बड़ी बात, बोले- मैंने पर्सनली उनसे…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer described Yuzvendra Chahal as one of the best bowlers he has seen In IPL History

युजवेंद्र चहल को लेकर श्रेयस अय्यर कह गए बड़ी बात, बोले- मैंने पर्सनली उनसे…

श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक करार देते हुए कहा कि उन्होंने इस लेग स्पिनर से निजी बातचीत में रन जाने की चिंता करने के बजाय विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

Lokesh Khera बेंगलुरुSat, 19 April 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
युजवेंद्र चहल को लेकर श्रेयस अय्यर कह गए बड़ी बात, बोले- मैंने पर्सनली उनसे…

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक करार देते हुए कहा कि उन्होंने इस लेग स्पिनर से निजी बातचीत में रन जाने की चिंता करने के बजाय विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। चहल मौजूदा आईपीएल में शुरू में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने अब अपनी लय हासिल कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने रजत पाटीदार और जितेश शर्मा के विकेट लेकर पंजाब की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:डेविड इकलौते नहीं...IPL में हार के बावजूद ‘मैन ऑफ द मैच’ बन चुके हैं ये खिलाड़ी

अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने निजी तौर पर चहल से बात की। मैंने उनसे कहा कि आप मैच विजेता हैं और आपको जितना संभव हो हमारे लिए विकेट हासिल करने हैं। आपको डिफेंसिव रवैया अपनाने की जरूरत नहीं है और आप वापसी करने की क्षमता रखते हो। हम एक लेग स्पिनर के तौर पर उनकी इसी बात के लिए प्रशंसा करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘’वह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, शायद आईपीएल में अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाज है। आपको हर समय उसका समर्थन करना होगा।’’

बारिश से प्रभावित यह मैच प्रति टीम 14 ओवर का कर दिया गया। आरसीबी की टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 95 रन बनाए। पंजाब ने 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। उसकी तरफ से नेहल वढेरा ने 19 गेंद पर 33 रन की मैच विजेता पारी खेली।

ये भी पढ़ें:बेंगलुरू में RCB ने झेली हार की हैट्रिक, कप्तान रजत ने इन्हें बताया जिम्मेदार

अय्यर ने कहा, ‘‘जैसा कि कहा जाता है कि विविधता जीवन में रंग भरती है। हमें भी यहां विभिन्न तरह के मैच का अनुभव मिलता है। यह बहुत बड़ी चुनौती होती है।’’

पंजाब किंग्स के कप्तान ने वढेरा के आक्रामक रवैये की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित तौर पर आपको एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करे। नेहल का रवैया आज शानदार था। उम्मीद है कि आगे भी वह इसी फॉर्म को बरकरार रखेगा।’’

आरसीबी के कप्तान पाटीदार ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।

उन्होंने कहा, ‘‘विकेट शुरू में बल्लेबाजी के लिए बहुत अनुकूल नहीं था लेकिन हम एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके। साझेदारी निभाना महत्वपूर्ण था लेकिन हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। यह हमारे लिए बहुत बड़ा सबक है।’