नये वित्तीय वर्ष में बंद हो गया अफसरों का पंचायत भ्रमण
जमशेदपुर में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा हर हफ्ते पंचायतों का दौरा करना नए वित्तीय वर्ष में बंद हो गया है। पहले अधिकारी हर शुक्रवार को निर्धारित पंचायत का दौरा करते थे, जिससे स्थानीय सुविधाओं की...

जमशेदपुर। जिला प्रशासन के अधिकारियों का हर हफ्ते अपने-अपने प्रखंड की किसी एक पंचायत का दौरा नये वित्तीय वर्ष में बंद हो गया है। पहले हर शुक्रवार को प्रखंड वार नोड्ल बनाये गये अधिकारी अपने लिए डीसी की ओर से तय पंचायत का दौरा करने निकल जाते थे। वे लौटकर शाम में अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप देते थे। इसके बाद उपायुक्त अपने स्तर से आदेश निकालते थे, कार्रवाई होती थी। इस प्रकार इसका अच्छा असर दिख रहा था, क्योंकि वे आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, स्कूल, पंचायत सचिवालय, जन वितरण प्रणाली दुकान, लैम्पस आदि का दौरा और जांच करते थे। इससे वहां की कमियां पता चलतीं थीं और उन्हें दूर करने का उपाय होता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।