हापुड़ : निर्माणाधीन फॉर्म हाउस में घुसे चोर, गार्ड को पीटा और काटी जीभ
Hapur News - पिलखुवा के गांव सिखेड़ा में निर्माणाधीन फॉर्म हाउस में चोरी के दौरान चोरों ने गार्ड के साथ मारपीट की और उसकी जीभ काट दी। गार्ड पप्पू ने चोरों का विरोध किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने...

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में शुक्रवार देर रात निर्माणाधीन फॉर्म हाउस में चोरी करने घुसे चोरों ने जाग होने पर तैनात गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद उसकी जीभ को काट दिया जिससे गार्ड लहूलुहान हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सिखेड़ा निवासी 50 वर्षीय पप्पू निर्माणाधीन फॉर्म हाउस में गार्ड है। शुक्रवार रात करीब छह चोर चोरी करने की नीयत से फॉर्म हाउस के अंदर घुस गए। जाग होने पर गार्ड पप्पू ने विरोध किया तो चोरों ने उसके साथ मारपीट की। वहीं, उसकी जीभ को भी काट दिया। शनिवार सुबह पप्पू ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घायल का मेडिकल कराया गया है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।