Uttarakhand Board 10th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 जारी, कक्षा 10वीं में 90.77% रहा पास पर्सेंटेज
- UBSE UK Board 10th Result 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने आज 19 अप्रैल 2025 को हाईस्कूल परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उत्तराखंड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का पासिंग पर्सेंटेज 90.77% रहा है।

Uttarakhand Board Class 10th Result 2025, Direct Link: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने आज 19 अप्रैल 2025 को हाईस्कूल परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 का पासिंग पर्सेंटेज 90.77% रहा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.25 प्रतिशत रहा है तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 88.20% रहा है।
कमल सिंह चौहान, विवेकानंद वीएमआईसी मंडलशेरा, बागेश्वर तथा जतिन जोशी, एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेरा, हल्द्वानी, नैनीताल के छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में 496/500 कुल 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है।
कनकलता, एसवीएम आईसी न्यू तहरी, टिहरी गढ़वाल की छात्रा ने 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान तथा लड़कियों की कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया है।
दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त, उत्तराक्षी, प्रिया सीएआईसी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग के छात्र और दीपा जोशी, पीपी एसवीएमआईसी, यूएस नगर की छात्रा ने हाई स्कूल परीक्षा में 98.80% के साथ 494/500 अंक प्राप्त तीसरा स्थान हासिल किया है।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में सम्मान सहित उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या 12439 कुल 11.32 प्रतिशत है। फर्स्ट डिविजन से पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 30681 कुल 27.92 प्रतिशत है। सेकेंड डिविजन से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 41966 कुल 38.19 प्रतिशत है। थर्ड डिविजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या 14631 कुल 13.31 प्रतिशत है।
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 में जनपद चम्पावत ने कुल 96.97 प्रतिशत के साथ सभी जिलों में टॉप स्थान प्राप्त किया है।
UK Board 10th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10th रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-
1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
2. इसके होम पेज पर आपको 10वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
3. इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।