रंगमंच की बारीकियों से रूबरू हुए प्रतिभागी
पीपुल्स एसोसिएशन फॉर थियेटर द्वारा बिष्टूपुर में आयोजित नाट्य कार्यशाला का पांचवां दिन ज्ञानवर्धक रहा। इसमें प्रतिभागियों को नाटक के मंचन, पात्र चयन, रिहर्सल और संवाद अदायगी की प्रक्रिया सिखाई गई।...
पीपुल्स एसोसिएशन फॉर थियेटर (पथ) के तत्वावधान में बिष्टूपुर स्थित कला मंदिर में आयोजित नाट्य कार्यशाला का पांचवां दिन ज्ञानवर्धक और रचनात्मक रहा। कार्यशाला का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं में रंगमंच के प्रति रुचि पैदा करना, उन्हें नाट्यकला का व्यावहारिक प्रशिक्षण देना और रंगमंच की विविध विधाओं से परिचित कराना है।शुक्रवार को हुए सत्र में प्रतिभागियों को नाटक का मंचन एवं उसकी प्रक्रिया विषय पर जानकारी दी गई। सत्र में पठन-पाठन, पात्र चयन, रिहर्सल, मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था, संवाद अदायगी और प्रस्तुति जैसी प्रमुख नाट्य प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला में विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ रंगकर्मी शिवलाल सागर ने रंगमंच की सूक्ष्म कलात्मकताओं पर चर्चा की। उन्होंने मंच पर आत्मविश्वास, भाव-भंगिमा, दृश्यबोध और संवाद की प्रभावशाली प्रस्तुति जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों को समझाया। आयोजकों के अनुसार, आने वाले दिनों में कार्यशाला में कई वरिष्ठ रंगकर्मी जुड़ेंगे, जो अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।