UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result Declared Check Toppers List Here Uttarakhand Board 10th 12th Toppers : उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में अनुष्का राणा ने और 10वीं में कमल और जतिन ने किया टॅाप, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result Declared Check Toppers List Here

Uttarakhand Board 10th 12th Toppers : उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में अनुष्का राणा ने और 10वीं में कमल और जतिन ने किया टॅाप

  • उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंग

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
Uttarakhand Board 10th 12th Toppers : उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में अनुष्का राणा ने और 10वीं में कमल और जतिन ने किया टॅाप

Uttarakhand Board 10th 12th Toppers : उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने तय समय ठीक 11 बजे 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। हाईस्कूल में 113690 व इंटर में 109713 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रदेश में करीब 3500 के करीब हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालय हैं।

इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा का कुल परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा है। लड़कों का पास प्रतिशत 80.10 प्रतिशत है और लड़कियों का पास प्रतिशत 86.20 प्रतिशत रहा है। वहीं 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90.77 प्रतिशत रहा। 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.77% है तो लड़कों का 88.20% रहा है।

इंटर में अनुष्का राणा ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॅाप किया है, वहीं 10वी में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने संयुक्त रूप से 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॅाप किया है।

10वीं की टॅापर लिस्ट-

प्रथम स्थान (संयुक्त): 496/500 (99.20%)

कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर

जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल

द्वितीय स्थान: 495/500 (99.00%)

कनकलता, SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल

बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में भी कनकलता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तृतीय स्थान (संयुक्त): 494/500 (98.80%)

दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी

प्रिया, CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग

दीपा जोशी, PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर

जिलेवार प्रदर्शन:

प्रथम स्थान: चम्पावत (96.97% उत्तीर्ण प्रतिशत)

12वीं के टॅापर्स की लिस्ट-

प्रथम स्थान: 493/500 (98.60%)

अनुष्का राणा, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून

द्वितीय स्थान (संयुक्त): 489/500 (97.80%)

केशव भट्ट, S.P.I.C. करबारी ग्रांट, देहरादून

कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर I.C., उत्तरकाशी

तृतीय स्थान: 484/500 (96.80%)

आयुष सिंह रावत, S.V.M.I.C. आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून

जिलेवार प्रदर्शन:

प्रथम स्थान: पिथौरागढ़ (91.90% उत्तीर्ण प्रतिशत)