RR vs LSG Pitch Report: जयपुर की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें
- RR vs LSG Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2025 का 36वां मैच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान बनाम लखनऊ मैच का टॉस 7 बजे होगा।

RR vs LSG Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2025 का 36वां मैच आज यानी शनिवार, 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान बनाम लखनऊ मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -संजू सैमसन और ऋषभ पंत- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। हालांकि आज के मैच में आरआर के कप्तान संजू सैमसन के खेलने पर संशय है क्योंकि पिछले मैच में चोटिल होने के बाद वह रिटायरहर्ट हो गए थे। उसके बाद उनकी फिटनस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। राजस्थान पॉइंट्स टेबल में 8वें तो लखनऊ 5वें पायदान पर है। आईए एक नजर डालते हैं RR बनाम LSG मुकाबले की पिच रिपोर्ट पर-
RR vs LSG पिच रिपोर्ट
जयपुर में आज भी मौसम एकदम गर्म रहने की उम्मीद है, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा, बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस मैदान पर अभी तक एकमात्र मुकाबला राजस्थान ने बेंगलुरु के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में पहली इनिंग में पिच थोड़ी धीमी नजर आई थी जिस वजह से आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने पर जोर देती नजर आ सकती है। पहले बैटिंग करते हुए इस मैदान का औसतन स्कोर 161.71 का रहा है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 58
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 20 (34.48%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 38 (65.52%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 31 (53.45%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 27 (46.55%)
हाईएस्ट स्कोर- 217/6
लोएस्ट स्कोर- 59
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 199/7
प्रति विकेट औसत रन- 28.71
प्रति ओवर औसत रन- 8.15
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 161.71
RR बनाम LSG हेट टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स का आईपीएल में आमना-सामना अभी तक सिर्फ 5 ही बार हुआ है, मगर इस दौरान राजस्थान ने 4 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं लखनऊ को इस दौरान एक ही जीत मिली है। एलएसजी ने यह एकमात्र मैच आरआर के खिलाफ 2023 में जीता था।