GT vs DC Pitch Report: अहमदाबाद में गरजेंगे बल्लेबाज या गेंदबाजों का आएगा तूफान? जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज
- GT vs DC Pitch Report: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये डे गेम है। ऐसे में फैंस को एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद होगी।

GT vs DC Pitch Report: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज का मैच गुजरात टाइटन्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स है। ये आईपीएल 2025 का 35वां लीग मैच है। इसी के साथ लीग फेज का आधा दौर समाप्त हो जाएगा। हालांकि, गुजरात वर्सेस दिल्ली मैच खास होगा, क्योंकि ये नंबर वन बने रहने और बनने की लड़ाई है। ऐसे में जान लीजिए कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा? क्या गेंदबाज हावी होंगे या फिर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां आईपीएल के अब तक 39 मैच खेले गए हैं। इनमें से 18 मैचों में उन टीमों को जीत मिली है, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी की है, जबकि 20 मैच उन टीमों ने जीते हैं, जिन्होंने रन चेज किया है। यहां तक कि इस सीजन तीन मैच अब तक यहां खेले गए हैं और तीनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इससे एक बात तो साफ है कि टीमें यहां टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी। भले ही ओस एक फैक्टर रहती है, लेकिन पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर इस बड़े मैदान पर जीत हासिल की जा सकती है। ये मैच डे गेम है तो यहां ओस कोई फैक्टर नहीं होगी।
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 175 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 161 है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रन चेज यहां आसान नहीं होती। गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो 66 फीसदी से ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों को मिलते हैं और स्पिनरों को 34 फीसदी के आसपास विकेट मिलते हैं। इससे साफ है कि यहां स्पिनर भी अपना जलवा बिखेरते हैं। तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर 281 विकेट आईपीएल में मिले हैं और स्पिनरों को 143 विकेट मिले हैं। यहां बैट और बॉल का अच्छी लड़ाई देखने को मिलने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।