IPL 2025 Qualifiers Scenario Know Who will get top 2 spot and who will have to play the eliminator IPL 2025 क्वॉलिफायर्स का सिनेरियो, जानिए किसे मिलेगा टॉप 2 का टिकट और किसे खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Qualifiers Scenario Know Who will get top 2 spot and who will have to play the eliminator

IPL 2025 क्वॉलिफायर्स का सिनेरियो, जानिए किसे मिलेगा टॉप 2 का टिकट और किसे खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर?

IPL 2025 क्वॉलिफायर्स का सिनेरियो बदल चुका है। अब जानिए कि कैसे टॉप 2 का टिकट मिलेगा और किन टीमों को एलिमिनेटर मैच में भिड़ना पड़ेगा। अभी भी टॉप की 4 टीमों में से तीन टीमों के मुकाबले बाकी हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 May 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 क्वॉलिफायर्स का सिनेरियो, जानिए किसे मिलेगा टॉप 2 का टिकट और किसे खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर?

IPL 2025 के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है। आईपीएल के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ है, जब सीजन के आखिरी करीब एक दर्जन लीग मैचों से पहले ही प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान हो गया। हालांकि, अभी भी एक चीज को लेकर रोमांच बना हुआ है कि टॉप 2 में कौन फिनिश करेगा? टॉप 2 में रहने के अपने फायदे हैं, टीम को दो बार फाइनल में पहुंचने का मौका मिलता है, जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के पास भी चैंपियन बनने का मौका होता है। हालांकि, उनको एलिमिनेटर के बाद क्वॉलिफायर्स 2 जीतकर फाइनल का टिकट मिलता है। वहीं, टॉप की 2 टीमों को दो में से एक मैच जीतकर ही फाइनल में प्रवेश मिल जाता है। ऐसे में अब लड़ाई टॉप 2 की रह गई है।

आईपीएल के 18वें सीजन के प्लेऑफ्स के लिए गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने क्वॉलिफाई किया हुआ है। इन्हीं चार टीमों के बीच अब टॉप 2 के लिए लड़ाई हो रही है। इन चारों में से कोई भी दो टीमें टॉप 2 में फिनिश कर सकती हैं। गुजरात को छोड़कर बाकी टीमों के पास एक-एक मैच बाकी है। ऐसे में जीटी को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वे टॉप 2 में फिनिश कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते। इसके पीछे का पूरा सिनेरियो आप समझ लीजिए।

ये भी पढ़ें:जाते-जाते फैंस को तमाशा दिखा गई SRH, डिफेंडिंग चैंपियन KKR को खून के आंसू रुलाया

दरअसल, इस समय गुजरात टाइटन्स 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन टॉप 2 अभी उनके लिए पक्का नहीं है। आज यानी 26 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसके नतीजे के बाद टॉप 2 की एक टीम फाइनल हो जाएगी। अगर मुंबई ने मुकाबला जीता तो मुंबई टॉप 2 में फिनिश करेगी और पंजाब ने जीता तो पंजाब की टीम क्वॉलिफायर 1 में खेलेगी। हारने वाली टीम को एलिमिनेटर में भिड़ना होगा। वहीं, एलएसजी वर्सेस आरसीबी मैच के नतीजे से यह तय होगा कि एक और टॉप 2 की टीम कौन सी होगी। अगर आरसीबी ने मुकाबला जीता तो आरसीबी टॉप 2 में फिनिश करेगी और इस केस में जीटी को एलिमिनेटर मैच खेलना होगा और अगर एलएसजी ने मुकाबला जीता तो फिर जीटी टॉप 2 में होगी और आरसीबी को मुंबई या पंजाब से एलिमिनेटर में भिड़ना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।