Tim David became 1st foreign player of RCB to win the Player of the Match award in IPL while team lost grab all awards RCB हारी, लेकिन इस तूफानी ऑलराउंडर ने उड़ाए प्लेयर ऑफ द मैच समेत मैच के सारे अवॉर्ड; बना ये रिकॉर्ड, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Tim David became 1st foreign player of RCB to win the Player of the Match award in IPL while team lost grab all awards

RCB हारी, लेकिन इस तूफानी ऑलराउंडर ने उड़ाए प्लेयर ऑफ द मैच समेत मैच के सारे अवॉर्ड; बना ये रिकॉर्ड

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी को पंजाब किंग्स से हार मिली, लेकिन आरसीबी का एक खिलाड़ी जरूर खुश हो रहा होगा, जिसने मैच के सारे अवॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी शामिल है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
RCB हारी, लेकिन इस तूफानी ऑलराउंडर ने उड़ाए प्लेयर ऑफ द मैच समेत मैच के सारे अवॉर्ड; बना ये रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी को शुक्रवार 18 अप्रैल को आईपीएल 2025 के अपने सातवें लीग मैच में पंजाब किंग्स से हार मिली। आरसीबी घर पर लगातार तीसरा मैच हारी, लेकिन आरसीबी का एक खिलाड़ी जरूर खुश हो रहा होगा। इसके पीछे का कारण ये है कि उस खिलाड़ी ने मैच के सारे अवॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी शामिल है। चौथी बार आरसीबी के साथ हुआ है कि टीम को हार मिली है, लेकिन टीम के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है। ये खिलाड़ी हैं टिम डेविड।

आरसीबी के तूफानी ऑलराउंडर टिम डेविड को पंजाब किंग्स के खिलाफ ना सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, बल्कि आईपीएल मैच में मिलने वाले सारे अवॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने, सबसे ज्यादा चौके लगाने, सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा फैंटेसी स्कोर करन पर अवॉर्ड मिलता है। टिम डेविड ने ये सारे अवॉर्ड अपने नाम किए और वे आरसीबी के पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने टीम के हारने के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में इस शर्मनाक दंश को झेलने वाली पहली टीम बनी RCB, मिल रही हार पर हार

टिम डेविड ने इस मैच में 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 192.31 का था। 5 चौके और 3 छक्के उन्होंने अपनी पारी में लगाए। वहीं, आरसीबी के अन्य बल्लेबाज 59 गेंदों में महज 44 रन ही जोड़ पाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। स्ट्राइक रेट सभी बल्लेबाजों का मिलाकर 74.58 था। आरसीबी के लिए टिम डेविड चौथे प्लेयर हैं, जिन्हें मैच हारने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। उनसे पहले श्रीवत्स गोस्वामी को 2008 में, अनिल कुंबले को 2009 में और विराट कोहली को 2016 में मैच हारने पर भी प्लेयर ऑफ द मैच मिला। टिम डेविड इस लीग के इतिहास के 26वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। शिखर धवन और युवराज सिंह दो-दो बार लूजिंग कॉज में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।