Tim David is not the only one In the history of IPL 28 players have won the Man of the Match award despite losing Side टिम डेविड इकलौते नहीं...IPL के इतिहास में हार के बावजूद ‘मैन ऑफ द मैच’ जीत चुके हैं 28 खिलाड़ी; देखें पूरी लिस्ट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tim David is not the only one In the history of IPL 28 players have won the Man of the Match award despite losing Side

टिम डेविड इकलौते नहीं...IPL के इतिहास में हार के बावजूद ‘मैन ऑफ द मैच’ जीत चुके हैं 28 खिलाड़ी; देखें पूरी लिस्ट

  • टिम डेविड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें इस पारी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा सबसे ज्यादा छक्के लगाने, सबसे ज्यादा चौके लगाने, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच और फैंटेसी किंग ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
टिम डेविड इकलौते नहीं...IPL के इतिहास में हार के बावजूद ‘मैन ऑफ द मैच’ जीत चुके हैं 28 खिलाड़ी; देखें पूरी लिस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शुक्रवार 18 अप्रैल की रात कुछ अच्छी नहीं रही….आरसीबी को अपने होम ग्राउंड पर सीजन का लगातार तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 में अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें 4 में उन्हें जीत मिली है, वहीं 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जिन चार मैचों में वह जीते हैं वह सभी घर के बाहर थे। ऐसे में आरसीबी के फैंस अपनी टीम को इस कदम घर पर हारता देख निराश है। पंजाब किंग्स के खिलाफ तो आरसीबी की हालत ज्यादा खस्ता था क्योंकि टीम ने 41 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। तब टिम डेविड ने तूफानी अर्धशतक जड़ ना सिर्फ टीम की लाज बचाई बल्कि आरसीबी को 95 के लड़ने लायक स्कोर तक भी पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:जयपुर की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

हालांकि इस मैच में बेंगलुरु को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, मगर टिम डेविड को उनकी लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। हारने वाली टीम के खिलाड़ी को जब प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलता है तो उस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस वाकई दमदार होती है। हालांकि आईपीएल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:RCB हारी, लेकिन इस खिलाड़ी ने उड़ा लिए प्लेयर ऑफ द मैच समेत मैच के सारे अवॉर्ड

टिम डेविड को मिलकर आईपीएल के इतिहास में कुल 28 ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के हारने के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं। आईए देखते हैं पूरी लिस्ट-

2008 में एलबी मोर्कल [CSK बनाम RR]

2008 में एस गोस्वामी [RCB बनाम DC]

2009 में युवराज सिंह [KXIP बनाम RCB]

2009 में अनिल कुंबले [RCB बनाम DEC]

2010 में यूसुफ पठान [RR बनाम MI]

2011 में युवराज सिंह [PWI बनाम DC]

2011 में राहुल शर्मा [PWI बनाम MI]

2012 में डेल स्टेन [DEC बनाम MI]

2012 में सुनील नरेन [KKR बनाम KXIP]

2016 में विराट कोहली [RCB बनाम GL]

2016 में हाशिम अमला [KXIP बनाम SRH]

2016 में क्रिस मॉरिस [DC बनाम GL]

2016 में एडम जैंपा [RPS बनाम SRH]

2018 में अंकित [KXIP बनाम SRH]

2020 में शिखर धवन [DC बनाम PBKS]

2021 में संजू सैमसन [RR बनाम PBKS]

2021 में मयंक अग्रवाल [PBKS बनाम DC]

2021 में जेसन होल्डर [SRH बनाम PBKS]

2021 में ऋतुराज गायसवाड़ [CSK बनाम RR]

2022 में उमरान मलिक [SRH बनाम GT]

2022 में जसप्रीत बुमराह [MI बनाम KKR]

2023 में शिखर धवन [PBKS बनाम SRH]

2023 में वेंकटेश अय्यर [KKR बनाम MI]

2023 में यशस्वी जयसवाल [RR बनाम MI]

2023 में मिशेल मार्श [DC बनाम SRH]

2023 में मोहम्मद शमी [GT बनाम DC]

2023 में डेवॉन कॉनवे [CSK बनाम PBKS]

2025 में टिम डेविड [RCB बनाम PBKS]*

टिम डेविड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 गेंदों पर 5 चौकों और तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से 50 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें इस पारी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा सबसे ज्यादा छक्के लगाने, सबसे ज्यादा चौके लगाने, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच और फैंटेसी किंग ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।