IPL Prabhsimran Singh Got the Golden advice From Sachin Tendulkar Says sir said if you have come this far then how much IPL: सचिन की ये सलाह प्रभसिमरन सिंह के बहुत काम आई, बोले- सर ने कहा था कि इतनी दूर आ गए तो…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL Prabhsimran Singh Got the Golden advice From Sachin Tendulkar Says sir said if you have come this far then how much

IPL: सचिन की ये सलाह प्रभसिमरन सिंह के बहुत काम आई, बोले- सर ने कहा था कि इतनी दूर आ गए तो…

सचिन तेंदुलकर की एक सलाह प्रभसिमरन सिंह के बहुत काम आई। पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन ने अपने खेल में सुधार का श्रेय सचिन को भी दिया है।

Md.Akram भाषाTue, 29 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
IPL: सचिन की ये सलाह प्रभसिमरन सिंह के बहुत काम आई, बोले- सर ने कहा था कि इतनी दूर आ गए तो…

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी टीम की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि टीम श्रेयस अय्यर-रिकी पोंटिंग के दौर में ‘अलग तरह’ की क्रिकेट खेल रही है। कप्तान अय्यर और मुख्य कोच पोंटिंग दोनों ही पंजाब किंग्स के साथ अपने पहले सत्र के मध्य में हैं, लेकिन प्रभसिमरन 2019 से ही टीम से जुड़े हुए हैं। पंजाब किंग्स में अपने लंबे कार्यकाल में कई कप्तानों और कोचों के साथ खेलने वाले प्रभसिमरन को लगता है कि अय्यर और पोंटिंग की जोड़ी आईपीएल 2025 में टीम में काफी नयापन लेकर आई है।

'कुछ वापस देने की मेरी बारी'

उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘‘पंजाब किंग्स के साथ मुझे सात साल हो गए हैं। उन्होंने जाहिर तौर पर मेरा बहुत साथ दिया है। आप कह सकते हैं कि इस साल हम बहुत अलग तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि हम ज्यादातर समय हावी रहते हैं।’’ इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, पिछले मैच (केकेआर के खिलाफ) में बारिश हो गई लेकिन हमारी टीम के लिए क्वालिफिकेशन (प्लेऑफ में) की संभावना अभी भी बहुत अधिक है। हम क्वालीफाई करते हैं, तो हम ट्रॉफी की ओर देखेंगे। टीम ने इतने सालों में मुझ पर भरोसा किया है, अब उन्हें कुछ वापस देने की मेरी बारी है।’’

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में क्यों बदले-बदले नजर आ रहे प्रभसिमरन? पंजाब के कोच कह गए बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर ने दी सलाह

प्रभसिमरन उन दो खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने उनके अलावा शशांक सिंह को रिटेन किया था। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर से मिली सलाह को याद करते हुए अपने खेल में सुधार का श्रेय उन्हें भी दिया। पंजाब के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, ‘‘सचिन सर ने कहा था, ‘मैं ज्यादा बाहर (अंतिम एकादश से बाहर) नहीं बैठता था। लेकिन मैं फिर भी तुमसे कहना चाहूंगा कि तुम अगर इतनी दूर आ गए हो तो यह देखो कि यहां से क्या सीख सकते हो।’’ इस 24 साल के सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ उन्होंने जब मेरे दिमाग में यह बात डाली, तो मैं सोचता था कि अगर अगर इस मैच में मौका नहीं मिला तो अगले मैच में मिलेगा।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |