प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस प्रथम ने बाजी मारी
Bijnor News - सेंट मैरी स्कूल नगीना में दो दिवसीय अंतर सदन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सीओ अन्जनी कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में सेंट मैरिज नगीना ने बास्केटबॉल में चैंपियन...

सेंट मैरी स्कूल नगीना में दो दिवसीय अंतर सदन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीओ अन्जनी कुमार चतुर्वेदी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विशष्ट अतिथि फादर पॉली प्रधानाचार्य फादर शायजु व्यवस्थापक फादर नितिन, सिस्टर अंजली सिस्टर का स्वागत तिलक व प्रार्थना नृत्य द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य शाजू ने मुख्य अतिथि सीओ अंजनी कुमार व अन्य अतिथियों शॉल ओढ़कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इंचार्ज आलोक तथा स्कूल लीडर एंथोनी सहित खेल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ किया गया। फादर नितिन ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई मुख्य अतिथि ने जीवन में खेल के महत्व को बताया। अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आयोजित 13 विद्यालयों में से विजेता टीम सेंट मैरिज नगीना को चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रुद्र चौहान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तो नीरज कुमार सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार से नवाजे गए। प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय तथा पीला हाउस में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दूसरे दिन मुख्य अतिथि वरिष्ठ अध्यापिका आरती मिश्रा हरीश मिश्रा ने सभी प्रतियोगियों एंव विजेताओं को ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया। इसमें बालक वर्ग में अभी सिंह तथा बालिका वर्ग में वाणी सिंह ने बाजी मारी।
जूनियर्स में बालक वर्ग में वंश कुमार तथा बालिकाओं में आराध्या आर्य सीनियर्स में बालिका वर्ग में मारिया रानी एकका तथा गुरु शरण कौर तथा बालकों में अर्पित चौहान तथा अरनव ठाकुर को सुपर सीनियर्स में बालक वर्ग में सेवन तथा मंथन और बालिकाओं में मयंक राठौड़ को व्यक्तिगत ट्रॉफी प्रदान की गई।
सब जूनियर्स वर्ग में ब्लू हाउस सीनियर्स में रेड हाउस तथा सुपर सीनियर में रेड हाउस सर्वोच्च स्थान पर रहे तथा संपूर्ण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान रेड हाउस ने प्राप्त किया। तथा रनर अप ट्रॉफी ब्लू हाउस को प्रदान की गई। संचालन अंकुश शर्मा तथा तूलिका ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।