बर्खास्त पाकिस्तानी शिक्षिका की तलाश में खुफिया एजेंसियां, नागरिकता छिपाकर हासिल की थी नौकरी
पाकिस्तान की शुमायला खान उर्फ फुरकाना ने अपनी नागरिकता छिपाकर शिक्षिका की नौकरी हासिल कर ली। रामपुर की रहने वाली शुमायला फतेहगंज पश्चिमी के प्राइमरी स्कूल माधौपुर में तैनात थी। करीब 3 साल पहले इसका खुलासा हुआ तो जांच शुरू हुई। जनवरी में पूरे मामले का भंडाफोड़ होने के बाद उसे बर्खास्त कर दी गई।

पाकिस्तान की नागरिकता छुपाकर कूटरचित निवास प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षिका बनी शुमायला खान उर्फ फुरकाना को बर्खास्त कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद वह फरार हो गई। अब खुफिया इकाइयां उसकी तलाश में लगी हैं। साथ ही पुलिस की एक टीम भी रामपुर भेजी जा रही है।
पाकिस्तान की शुमायला खान उर्फ फुरकाना ने अपनी नागरिकता छिपाकर शिक्षिका की नौकरी हासिल कर ली। बजरोही टोला रामपुर की रहने वाली शुमायला फतेहगंज पश्चिमी के प्राइमरी स्कूल माधौपुर में तैनात थी। करीब तीन साल पहले हिन्दुस्तान इसका खुलासा किया तो जांच शुरू हुई। जनवरी में पूरे मामले का भंडाफोड़ होने के बाद उसे बर्खास्त कर थाना फतेहगंज पश्चिमी में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। तब से ही उसका कोई सुराग नहीं है।
अब पाकिस्तानियों को वापस भेजने का सिलसिला शुरू हुई तो शुमायला की तलाश एक बार फिर शुरू हुई है। खुफिया इकाइयां उसकी जानकारी करने में लगी हैं। रामपुर पुलिस की भी इसमें मदद ली जा रही है क्योंकि उसकी निगरानी की जिम्मेदारी उसी जिले पर है। वहीं, इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप चतुर्वेदी का कहना है कि पुलिस की एक टीम रामपुर में उसके पते पर भेजी जाएगी।
इरम की अर्जी मंजूर, बच्चों को छोड़ पाकिस्तान गई
वहीं, निकाह के बाद पाकिस्तान से भारत आई इरम हसन का भारतीय पति से तलाक के बाद ससुराल में रहना मुश्किल हुआ तो उन्होंने वतन वापसी की अर्जी लगाई। यह अर्जी मंजूर होने के बाद मंगलवार को वह पाकिस्तान रवाना हो गईं। दोनों बच्चों की नागरिकता भारतीय होने से साथ ले जाने की मंजूरी नहीं मिली।
लाहौर की निस्तार कॉलोनी निवासी डॉ. मजाहिल की बेटी इरम हसन का निकाह 8 अप्रैल 2008 को बिहारीपुर निवासी मोहम्मद अथर से हुआ था। इसके लिए यहां से नौ लोग बारात लेकर पाकिस्तान गए और काफी दिन तक वहां रहने के बाद इरम को लेकर घर लौटे। इरम बताती हैं कि 16 साल तक सब ठीक चला लेकिन फिर अथर से विवाद होने लगा।
11 जून 2024 को मारपीट कर अथर ने तलाक दिया और घर से निकाल दिया। इस पर उन्होंने 18 जून 2024 को कोतवाली में पति मो. अथर के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी। कोर्ट में गुजारा-भत्ते का केस भी डाला। मगर यहां जीवन निर्वाह न होते देख पाकिस्तान वापस जाने का निर्णय लिया। 31 मई 2024 को उन्होंने पाक वापसी के लिए आवेदन कर दिया।