UP Agra to get road Safety Clubs from different organizations to prevent Road Accidents सड़क दुर्घटनाएं रोकने को बनाए जाएंगे रोड सेफ्टी क्लब, अलग-अलग संस्थाएं संभालेंगी कमान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra to get road Safety Clubs from different organizations to prevent Road Accidents

सड़क दुर्घटनाएं रोकने को बनाए जाएंगे रोड सेफ्टी क्लब, अलग-अलग संस्थाएं संभालेंगी कमान

पि‌छले चार माह में आगरा में सड़क दुर्घटना के तहत 203 लोगों की मौत हुई। 369 नए ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संस्थानों में सेफ्टी क्लब गठित करने के निर्देश दिए गए।अल

Srishti Kunj विशेष संवाददाता, आगराWed, 30 April 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटनाएं रोकने को बनाए जाएंगे रोड सेफ्टी क्लब, अलग-अलग संस्थाएं संभालेंगी कमान

पि‌छले चार माह में आगरा में सड़क दुर्घटना के तहत 203 लोगों की मौत हुई। 369 नए ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संस्थानों में सेफ्टी क्लब गठित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए। इसके लिए आगरा में जल्द ही रोड सेफ्टी क्लब बनाए जाएंगे।

बैठक में जनपद में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई इसमें बताया गया कि एक्सप्रेस-वे पर 12, नेशनल हाइवे पर 37, स्टेट हाइवे पर 9, एमडीआर पर 20, ओडीआर पर 120, वीआर पर 5 मृत्यु हुईं। यानी मृतकों की संख्या 203 रही। बैठक में बताया गया कि डेवलेपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ऑफ इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस (आईआरएडी) के अनुसार जनपद में माह मार्च में 74 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं।

ये भी पढ़ें:मई की शुरुआत में प्री मॉनसून बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत, पांच दिन रहेगा असर

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग जिले में हुए सभी एक्सीडेंट तथा उनसे कारित हुई मृत्यु का एक डिटेल फील्ड सर्वे करें, जिसमें रोड इंजीनियरिंग, घायल को हॉस्पिटल ले जाने में लगा समय, यातायात नियमों का उल्लंघन, अवैध कट, अतिक्रमण आदि समग्र बिंदुओं को शामिल करने के साथ ही समाधान भी प्रस्तुत करें। सारी जानकारी के बाद समाधान निकाले जाएंगे।

ये दिए गए निर्देश

- वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले चालकों, गलत दिशा में व बिना हेलमेट, सीटबेल्ट के बिना गाड़ी चलाने, ओवर स्पीड, स्टंट करने बालों के विरुद्ध जुर्माना, लाइसेंस निलंबन सहित कठोर प्रवर्तन की कार्यवाही करें।

- सभी प्रकार के संस्थानों में रोड सेफ्टी क्लब का अनिवार्य रूप से गठन किया जाए।

- सड़क सुरक्षा के लिए बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के समन्वय से जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की त्रैमासिक बैठक हो।

- स्कूल-कॉलेजों, पेट्रोल पंप, टोल प्लाजा आदि सामुदायिक स्थानों पर जनजागरूकता की गतिविधियां संचालित करें।

सड़क हादसों की मृत्युदर में आगरा तीसरे स्थान पर

एआरटीओ प्रवर्तन आलोक अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा एवं समन्वय प्रकोष्ठ(यूपीएसआरएसीसी) द्वारा जारी 25 अप्रैल तक की सड़क दुर्घटनाओं व मृत्युदर रिपोर्ट में बताया गया है कि जिला वार मृत्युदर में आगरा तीसरे स्थान (4.2%) पर है। जिलेवार दुर्घटनाओं में आगरा 3.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर है।