Young Woman s Wedding Cancelled Due to Threats from Local Man युवती की आनी थी बारात, गांव के युवक ने काट दी शादी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYoung Woman s Wedding Cancelled Due to Threats from Local Man

युवती की आनी थी बारात, गांव के युवक ने काट दी शादी

Gorakhpur News - लड़के वालों ने बारात लाने से इंकार किया तो पिता ने दर्ज कराया केस लड़के वालों ने बारात लाने से इंकार किया तो पिता ने दर्ज कराया केस युवती के पिता से

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 30 April 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
युवती की आनी थी बारात, गांव के युवक ने काट दी शादी

कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज इलाके के एक गांव के युवती की पिपराइच क्षेत्र में 30 अप्रैल को शादी थी। तिलक हो गया था। गांव के एक युवक ने उसे अपनी पत्नी बनाने का धौंस देकर शादी कटवा दी। लड़के वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिस पर युवती के पिता ने युवक के खिलाफ कैम्पियरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव का सुनील मेरी बेटी पर गलत निगाह रखता है। कई बार सुनील ने बेटी के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत की। लोकलाज के डर से कहीं इसकी शिकायत नहीं की, जिससे उसका मनोबल बढ़ गया। खुलेआम धमकी देता है कि बेटी को जबरन पत्नी बनाएगा, यदि दूसरी जगह अपनी बेटी का विवाह करना चाहोगे तो बहुत भयानक परिणाम होगा। सुनील ने मेरी पुत्री का कई बार विवाह का रिश्ता झूठी शिकायत करके कटवा दिया है। किसी तरह पिपराइच क्षेत्र में शादी तय की थी, तिलक हो गया था। 30 अप्रैल को शादी की तिथि निश्चित थी। उसे भी सुनील ने काट दिया। दो दिन पूर्व लड़के वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।