Modi given a free hand to his army Pakistani media discussing foreign minister said wont strike first मोदी ने अपनी सेना को खुली छूट दे दी है, पाकिस्तानी मीडिया में खूब चर्चा; विदेश मंत्री भी डरे, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Modi given a free hand to his army Pakistani media discussing foreign minister said wont strike first

मोदी ने अपनी सेना को खुली छूट दे दी है, पाकिस्तानी मीडिया में खूब चर्चा; विदेश मंत्री भी डरे

पाकिस्तानी मीडिया में पीएम मोदी की बैठक को लेकर व्यापक चर्चा हो रही है। कई पाकिस्तानी समाचार चैनल और अखबार दावा कर रहे हैं कि भारत का हमला होना तय है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादWed, 30 April 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
मोदी ने अपनी सेना को खुली छूट दे दी है, पाकिस्तानी मीडिया में खूब चर्चा; विदेश मंत्री भी डरे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद से पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर कभी भी अटैक कर सकता है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है। इस फैसले ने पाकिस्तानी मीडिया और हुक्मरानों में खलबली मचा दी है, और वहां इस मुद्दे पर जमकर चर्चा हो रही है। कई पाकिस्तानी अखबारों ने लिखा है कि भारत अब कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है क्योंकि उसकी सेना को हरी झंडी मिल गई है।

पहलगाम में आतंकी हमला

पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए इस आतंकी हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग निकले, और सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। भारत सरकार ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ होने का दावा किया है।

पीएम मोदी की हाई-लेवल बैठक

29 अप्रैल को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, और तीनों सेनाओं (थलसेना, नौसेना, और वायुसेना) के प्रमुख मौजूद थे। करीब डेढ़ से ढाई घंटे तक चली इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई पर चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने बैठक में स्पष्ट कहा, “मुझे अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। सेना को कार्रवाई का समय, तरीका, और टारगेट तय करने की पूरी आजादी है।” सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने सेना को किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई के लिए हरी झंडी दे दी है, जिसमें सैन्य ऑपरेशन से लेकर लक्षित कार्रवाइयां शामिल हो सकती हैं।

पाकिस्तानी मीडिया और सरकार में खौफ

पाकिस्तानी मीडिया में भारत के इस कदम को लेकर व्यापक चर्चा हो रही है। कई पाकिस्तानी समाचार चैनल और अखबार दावा कर रहे हैं कि “भारत का हमला होना तय है।” भारत की पिछली कार्रवाइयों, जैसे 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक, का हवाला देते हुए पाकिस्तानी मीडिया में डर का माहौल है।

पाकिस्तान के सबसे पुराने अखबार डॉन ने अपनी खबर के शीर्षक में लिखा, 'मोदी ने अपनी सेनाओं को घुसपैठ की पूरी छूट दी।' इसमें आगे कहा गया है कि "भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह कश्मीर में हुए घातक हमले का जवाब देने के लिए अपनी सेना को "ऑपरेशन की खुली छूट" दे दी है। इस हमले के लिए नई दिल्ली ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की है, लेकिन इस दावे के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया है।"

अखबार ने एएफपी के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों से कहा कि उन्हें "आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी स्वतंत्रता है। मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री के आवास पर हुई इस बैठक से संबंधित कोई और विवरण जारी नहीं किया गया है। अखबार ने कहा कि मोदी की बैठक से पहले ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संभावित भारतीय घुसपैठ की चेतावनी दी थी।

इसके अलावा, पाकिस्तान ट्रिब्यून ने 'मोदी ने सेना को दी 'ऑपरेशनल आजादी' शीर्षक से लिखा है कि 'मोदी ने कश्मीर में हुए घातक हमले के बाद अपनी सेना को किसी भी ऑपरेशन के लिए खुली छूट दे दी है।' इसने अपनी खबर में उस वीडियो का भी जिक्र किया है जो पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग के बाद सरकार द्वारा जारी किया गया था। इसने लिखा, 'सरकार ने सेना प्रमुखों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सख्त चेहरे वाले मोदी की बैठक की वीडियो तस्वीरें जारी कीं।' अखबार ने आगे लिखा कि भारतीय पुलिस ने कश्मीर हमले को अंजाम देने के आरोपी तीन लोगों के लिए वांटेड पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें दो पाकिस्तानी और एक भारतीय है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर अब पाक का नया झूठ, कहा- यह सबकुछ... पुलवामा का भी जिक्र
ये भी पढ़ें:कायरों की तरह वार करता है पाक, LoC पर फिर फायरिंग; भारत के जवाब से सहमा
ये भी पढ़ें:24-36 घंटे में भारत कर सकता है हमला; रात 2 बजे PC कर पाकिस्तान ने किया दावा
ये भी पढ़ें:जंग की आहट से कांप रहा पाक, कराची को खोने का डर; बॉर्डर पर झोंक दी पूरी ताकत

मंत्री भी डरे

भारत से हमले की आशंका के बीच पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि पाकिस्तान कभी भी पहले हमला शुरू नहीं करेगा। पाकिस्तानी संसद में दिए अपने बयान में विदेश मंत्री डार ने कहा कि इस्लामाबाद कूटनीतिक प्रयासों के तहत मामला सुलझाने में विश्वास रखता है। इस बीच उन्होंने धमकी भी दी और कहा कि अगर भारत हमला करता है और अगर पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला हुआ तो वह पूरी ताकत के साथ जवाब देगा।

पाकिस्तानी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। पाकिस्तान ने बुधवार को ‘‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी’’ का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है। पाकिस्तान ने साथ ही भारत को चेतावनी दी कि उसे भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्ला तरार ने कहा कि भारत सरकार पहलगाम में हाल में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के बारे में ‘‘निराधार और मनगढ़ंत आरोपों’’ के आधार पर हमला करने की तैयारी कर रही है। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और उसने हमेशा आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एक आयोग द्वारा ‘‘विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र’’ जांच की पेशकश की है लेकिन भारत जांच से बच रहा है और टकराव का रास्ता चुन रहा है।

LoC पर अलर्ट हुई पाक सेना

पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर अपनी तैनाती बढ़ा दी है और हाई अलर्ट जारी किया है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनिर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने परिवारों को युद्ध की आशंका के चलते ब्रिटेन और न्यू जर्सी जैसे देशों में भेज दिया है।

पाकिस्तानी सेना में असंतोष?

पाकिस्तानी सेना में भी अंदरूनी कलह की खबरें हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि करीब 500 सैनिकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया, और एक वरिष्ठ अधिकारी ने सेना प्रमुख असीम मुनिर से इस्तीफे की मांग की है। यह स्थिति भारत की संभावित कार्रवाई के डर को और बढ़ा रही है। हालांकि हमेशा की तरह पाकिस्तान कभी भी ऐसी खबरों पर अपनी सफाई नहीं देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।