Strict Action Against Unrecognized Schools in Deoria Three Shut Down by Education Officer बिना मान्यता के संचालित तीन विद्यालय को बीईओ ने कराया बंद, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsStrict Action Against Unrecognized Schools in Deoria Three Shut Down by Education Officer

बिना मान्यता के संचालित तीन विद्यालय को बीईओ ने कराया बंद

Deoria News - देवरिया में मान्यता के बिना संचालित तीन स्कूलों पर कार्रवाई की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में छापा मारकर उन्हें बंद कर दिया और अभिभावकों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नामांकन कराने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 30 April 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
बिना मान्यता के संचालित तीन विद्यालय को बीईओ ने कराया बंद

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। मान्यता के बिना संचालित व मानक विहीन स्कूलों के प्रति बेसिक शिक्षा विभाग ने रुख सख्त किया है। ऐसे ही तीन स्कूल पर खंड शिक्षा अधिकारी ने छापा मार कर मंगलवार को ताला जड़ दिया। यहां पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों से आसपास के मान्यता प्राप्त व परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराने की अपील की। उधर कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों के संचालक विद्यालय बंद कर फरार हो गए। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने उपनगर लार के दक्षिण मोहल्ला स्थित मॉडर्न सेंट्रल पब्लिक स्कूल पहुंचे। यहां कक्षा एक से पांच तक कि मान्यता है। जबकि कक्षा छठवीं से दसवीं कक्षा तक कि मान्यता प्राप्त नहीं है। इसके बावजूद अवैध रूप से कक्षाएं संचालित होते पाया गया। कमरे भी मानक के अनुरूप नहीं मिला। इसके बाद टीम नगर के सर्राफा रोड पीएल मेमोरियल स्कूल पहुंची। यहां अवैध रूप से कक्षा एक से पांच वीं तक विद्यालय संचालित हो रहा था। इसके अलावा इंदिरा नगर के ए एस ब्राइट एकेडमी में टीम पहुंची तो यहां नियम ताक पर रख कक्षा एक से पांच वीं तक के बच्चों का नामांकन कर विद्यालय संचालित होता पाया गया। तीनों विद्यालय के संचालकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने फटकार लगाते हुए स्कूलों को बंद करा दिया। उन्होंने संचालकों को हिदायत दिया कि बिना मान्यता विद्यालय संचालित होता पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

------------

विकासखंड क्षेत्र में अवैध व मान्यता कक्षा इतर रूप से संचालित हो रहे तीन विद्यालयों को बंद कराया गया।मान्यता शर्त नहीं पूरा करने वाले कई विद्यालय चिन्हित किए गए हैं ।विकासखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे विद्यालयों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। इन विद्यालयों के बच्चों को मान्यता प्राप्त व परिषदीय विद्यालयों में पंजीकरण कराया जाएगा

अमित कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी लार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।