BPSSC Vacancy : Recruitment for the post of Range Officer in Bihar you will have to walk 25 km in the physical test BPSSC : बिहार में निकली रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, फिजिकल टेस्ट में 25 किमी चलना होगा पैदल, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC Vacancy : Recruitment for the post of Range Officer in Bihar you will have to walk 25 km in the physical test

BPSSC : बिहार में निकली रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, फिजिकल टेस्ट में 25 किमी चलना होगा पैदल

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (रेंज ऑफिसर) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
BPSSC : बिहार में निकली रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, फिजिकल टेस्ट में 25 किमी चलना होगा पैदल

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (रेंज ऑफिसर) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2025 से शुरू होगी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 01 जून 2025 है।

शैक्षणिक योग्यता - पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी एवं जन्तु विज्ञान विषयों में से कम से कम एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री अथवा कृषि स्नातक, वानिकी अथवा अभियंत्रण में किसी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक की डिग्री धारक होना चाहिए।

उम्र - 21 से 37 वर्ष।

चयन - लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं शारीरिक सामर्थ्य परीक्षण के आधार पर चयन किया जाएगा।

फिजिकल टेस्ट

पुरुष - 25 किलोमीटर पैदल चलने के लिए समयसीमा-4 घंटे। अधिक समय लेने वाले

अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए- 14 किलोमीटर पैदल चलने के लिए समय

सीमा-4 घंटे । अधिक समय लेने वाले

अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे।