Bihar BEd CET : बिहार बीएड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें अब तक कितने आए फॉर्म
बिहार में दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए 28 मई को होने वाली सीईटी बीएड के लिए आवेदन की समय सीमा तीन दिन बढ़ा दी गई है।

बिहार में दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए 28 मई को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) के लिए आवेदन की समय सीमा तीन दिन बढ़ा दी गई है। अब सामान्य शुल्क के साथ 30 अप्रैल तक तथा विलंब शुल्क के साथ एक से पांच मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल निर्धारित थी। आवेदन की धीमी गति को देखते हुए नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटीस, दरभंगा की ओर से तिथि बढ़ायी गयी है। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन भरे हुए आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि का सुधार छह से आठ मई तक कर सकेंगे।
बीएड के लिए एक लाख 38 हजार का पंजीयन
राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभी तक एक लाख 38 हजार छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है। एक लाख 15 हजार छात्रों का फाइनल आवेदन हो चुका है।
बता दें कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में राज्य स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार छठी बार नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। इस वर्ष राजभवन ने इसकी अधिसूचना 24 फरवरी को जारी की थी। गत वर्ष राज्य के 14 विश्वविद्यालयों में कुल 341 कॉलेजों की 37 हजार 300 सीटों पर नामांकन लिया गया था। इस वर्ष सीटों की संख्या बढ़ाने की संभावना है। पिछली बार 208818 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
बिहार के पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।