TD Memorial College Honors Top Students with Medals and Certificates in Maharajganj सच्ची लगन व कठोर परिश्रम से किया प्रयास होता है सफल, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTD Memorial College Honors Top Students with Medals and Certificates in Maharajganj

सच्ची लगन व कठोर परिश्रम से किया प्रयास होता है सफल

Maharajganj News - महराजगंज के टीडी मेमोरियल इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राम दुलारे यादव ने छात्रों को प्रेरित किया कि सच्ची मेहनत से सफलता मिलती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 29 April 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
सच्ची लगन व कठोर परिश्रम से किया प्रयास होता है सफल

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। टीडी मेमोरियल इंटर कालेज घुघली पौहरिया में बोर्ड के परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन गन्ना परिषद राम दुलारे यादव ने कहा कि प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सच्ची लगन व कठोर परिश्रम से किया गया प्रयास कभी निष्फल नहीं होता है। उन्होंने बच्चों को पठन-पाठन के लिए प्रेरित करने की जरूरत जताई।

छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को शुरू किया। मुख्य अतिथि राम दुलारे यादव, विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने इंटर व हाई स्कूल बोर्ड के परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। पूर्व में आयोजित सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम के प्रतिभागी बच्चों को भी पुरस्कार दिया गया। मंच का संचालन शिक्षक अभिमन्यु गुप्त, संतोष पाण्डेय, दीपक कुमार वर्मा एवं दलजीत सिंह ने किया। अंत में प्रबंधक शंभू शरण जायसवाल एवं प्रधानाचार्य अनूप जायसवाल से सभी के प्रति आभार जताया। उप प्रधानाचार्य बज्रधारी दुबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इश्तिखार उर्फ टुनटुन, गौतम जायसवाल, रामू जायसवाल, विनोद कुमार चौबे, वेद प्रकाश उपाध्याय, अभिषेक पाण्डेय, देव कुमार साहनी, अभिमन्यु चौहान, रमेश कुमार, मंदाकिनी पटेल, सरगम, रंजना, कल्पना, अनीता, दीपांजलि, कृतिका सहित बड़ी संख्या में लोग व बच्चे उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।