पति समेत छह के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस
Deoria News - देवरिया में रामजानकी नगर के निवासी राकेश मोहन यादव के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ है। नीलम यादव की शादी 8 मार्च 2024 को हुई थी, लेकिन ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। नौ अप्रैल 2025...

देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर जनपद के चिलुआताल थाना क्षेत्र के रामजानकी नगर निवासी छह लोगों के विरुद्ध सदर कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सदर कोतवाली के रघवापुर निवासी रामेश्वर यादव की बेटी नीलम यादव की शादी 8 मार्च 2024 को उचित दान दहेज देकर रामजानकी नगर निवासी राकेश मोहन यादव के साथ हुई थी। आरोप है कि जब से वह ससुराल गई, तभी से ससुराली दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। नौ अप्रैल 2025 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पति राकेश मोहन यादव, प्रभावती देवी, बृजराज यादव, वंदना यादव, राजीव रंजन यादव, शोभा यादव के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।