लॉन्च से पहले सामने आई Realme C75 के जबर्दस्त फीचर, 6000mAh कीमत भी लीक
रियलमी C75 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन के खास फीचर के साथ इसकी कीमत लीक हो गए है। फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देने वाली है। फोन की कीमत 14 हजार रुपये से कम रह सकती है।

रियलमी अपनी C सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme C75 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कुछ दिन पहले 91 मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में इस फोन के स्टोरेज ऑप्शन, कलर और मॉडल नंबर की जानकारी दी थी। अब नई रिपोर्ट में 91 मोबाइल्स हिन्दी ने इस अपकमिंग फोन का इंडिया प्राइस और इसके स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देने वाली है। इसके अलावा यह फोन 6000mAh की बैटरी से भी लैस हो सकता है। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है रियलमी का नया फोन
लीक के अनुसार कंपनी रियलमी C75 में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आई कंफर्ट डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले के साइज के बारे में लीक के कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फोन को 4जीबी और 6जीबी रैम ऑप्शन और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। फोन की टोटल रैम डाइनैमिक रैम फीचर की मदद से 18जीबी तक की हो सकती है। लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है। यह 45 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
बताया जा है कि 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग की मदद से फोन 10 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे तक का नॉन-स्टॉप यूज ऑफर करेगा। रिपोर्ट के अनुसार फोन लिली-इंस्पायर्ड थीम में आ सकता है। इसकी थिकनेस 7.94mm हो सकती है। फोन में कंपनी मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस भी दे सकती है। साथ ही इसमें आपको IP64 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिल सकती है। दमदार साउंड के लिए फोन में 300 पर्सेंट तक अल्ट्रा वॉल्यूम मोड दिया जा सकता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
लीक प्रोमोशनल इमेज के अनुसार फोन के बैक पैनल पर कंपनी ट्रिपल कटआउट देने वाली है। हालांकि, इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप ही देखने को मिल सकता है। फोन के राइट एज पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। 91 मोबाइल्स ने अपनी पिछली रिपोर्ट में कहा था कि यह फोन मिडनाइट लिली, पर्पल ब्लॉसम और लिली वाइट कलर ऑप्शन में आएगा। कीमत की बात करें, तो फोन का 4जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 रुपये और 6जीबी रैम + 128जीबी वाला वेरिएंट 13999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन बैंक ऑफर्स के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा। पहले इस फोन को अप्रैल में ही लॉन्च होना था, लेकिन अब तक इसकी लॉन्च डेट को कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।