WhatsApp यूजर्स के लिए वॉर्निंग, इन पुराने फोन्स पर 5 मई से नहीं चलेगा ऐप, देखें लिस्ट Big update for WhatsApp users it will stop working on select Phones from 5th may check list of phones, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big update for WhatsApp users it will stop working on select Phones from 5th may check list of phones

WhatsApp यूजर्स के लिए वॉर्निंग, इन पुराने फोन्स पर 5 मई से नहीं चलेगा ऐप, देखें लिस्ट

जल्द ही WhatsApp इन डिवाइस पर काम करना बंद करने वाला है। मेटा के स्वामित्व वाला यह पॉपुलर मैसेजिंग ऐप अब iOS 15.1 से पुराने वर्जन पर सपोर्ट नहीं करेगा। देखें लिस्ट में कौन-कौन से फोन शामिल हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp यूजर्स के लिए वॉर्निंग, इन पुराने फोन्स पर 5 मई से नहीं चलेगा ऐप, देखें लिस्ट

अगर आप iPhone यूजर हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि जल्द ही आपके डिवाइस पर WhatsApp काम करना बंद करने वाला है। मेटा के स्वामित्व वाला यह पॉपुलर मैसेजिंग ऐप अब iOS 15.1 से पुराने वर्जन पर सपोर्ट नहीं करेगा। इसका मतलब है कि iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे पुराने मॉडल्स पर व्हाट्सऐप की सर्विस अगले साल से बंद हो जाएगी।

अगले महीने से नहीं चलेगा इन फोन्स में WhatsApp

बता दें कि 5 मई 2025 से WhatsApp और WhatsApp Business दोनों ही ऐप्स iOS 15.1 से नीचे के वर्जन को सपोर्ट नहीं करेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन यूजर्स के पास पुराने iOS वर्जन वाला फोन है, उन्हें व्हाट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपने डिवाइस को अपडेट करने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:₹19,999 में खरीदें Vivo का सबसे दमदार 7300mAh बैटरी फोन, मिलेगा 32MP सुपर कैमरा

हालांकि iPhone 5s, 6 और 6 Plus में केवल iOS 12.5.7 तक का सपोर्ट है, इसलिए इन मॉडलों के यूजर्स चाहकर भी नया अपडेट नहीं कर पाएंगे। चूंकि ये डिवाइस लगभग 10 साल पुराने हैं, इसलिए इनसे प्रभावित होने वाले यूजर्स की संख्या ज्यादा नहीं होगी।

iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp में आए कई नए फीचर्स

WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक खास अपडेट रोल आउट किया है। अब iOS यूजर्स मैसेजिंग ऐप को कॉल और मैसेज के लिए डिफॉल्ट ऐप के रूप में सेट कर सकते हैं। इससे पहले इस फीचर को ऐप के बीटा वर्जन में देखा गया था। WhatsApp यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान AR इफेक्ट, बैकग्राउंड और फिल्टर लगाने की सुविधा देता है। इसके साथ ही अब यूजर्स कस्टम फिल्टर की मदद से अपनी जरूरी चैट्स और कन्वर्सेशन को प्रायरिटाइज भी कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:WhatsApp के ये 5 सीक्रेट फीचर्स नहीं जानते होंगे आप, चैटिंग स्पीड होगी दोगुनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।