4K स्मार्ट टीवी अब 25 हजार रुपये से कम में, इन 43 इंच स्क्रीन वाले मॉडल्स पर छूट best 4K smart TV with 43 inch screen size models under 25000 rupees here are the top models, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 4K smart TV with 43 inch screen size models under 25000 rupees here are the top models

4K स्मार्ट टीवी अब 25 हजार रुपये से कम में, इन 43 इंच स्क्रीन वाले मॉडल्स पर छूट

कम कीमत पर बढ़िया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल्स सस्ते में मिल रहे हैं। हम चुनिंदा डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें खास छूट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
4K स्मार्ट टीवी अब 25 हजार रुपये से कम में, इन 43 इंच स्क्रीन वाले मॉडल्स पर छूट

भारतीय मार्केट में अलग-अलग फीचर्स और कीमत वाले स्मार्ट टीवी मॉडल्स की भरमार है। ऐसे में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन वाला टीवी चुनना थोड़ा मुश्किल हो गया है। अगर आप भी कम बजट में शानदार फीचर्स वाला 43 इंच टीवी ढूंढ रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ खास विकल्पों के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 25 हजार रुपये से कम है। इनमें आपको 4K डिस्प्ले और गूगल असिस्टेंट जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे।

Hisense 4K Ultra HD Smart LED TV

Hisense का यह स्मार्ट टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट वाले 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Google TV OS, Google Assistant, स्क्रीन मिररिंग, Miracast, स्लीप टाइमर और विभिन्न OTT ऐप्स तक पहुंच की सुविधा दी गई है। ऑडियो के लिए इसमें 24 वॉट के डॉल्बी डिजिटल सपोर्ट वाले स्पीकर दिए गए हैं। इसकी कीमत 22,999 रुपये है और फिलहाल इस पर 1,250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:मौका! स्मार्ट टीवी पर सबसे तगड़ी डील, केवल ₹6660 में मिलने लगा 32 इंच मॉडल

TOSHIBA 4K Ultra HD Smart LED TV

TOSHIBA का यह टीवी भी 4K Ultra HD रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 1 HDMI पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और 1 AV इनपुट दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें Google TV, Google Assistant, वॉयस कमांड सपोर्ट और OTT ऐप्स का एक्सेस मौजूद है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है, और इस पर 1,500 रुपये की छूट के साथ 1,164 रुपये की EMI भी उपलब्ध है।

Vu GloQLED Series 4K QLED Smart Google TV

Vu का यह मॉडल 4K Quantum Dot डिस्प्ले के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है। इसमें ActiVoice रिमोट कंट्रोल, Netflix और Google Assistant जैसे फीचर्स हैं, जिससे आप टीवी को वॉयस कमांड से भी कंट्रोल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, HDMI और USB पोर्ट उपलब्ध हैं। इस टीवी की कीमत 23,990 रुपये है और 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। EMI विकल्प 1,163 रुपये से शुरू होता है।

ये भी पढ़ें:क्या ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है आपका AC? इतना करते ही मिलेगा मनाली का मजा

Mi X Series 4K LED Smart Google TV

शाओमी का यह स्मार्ट टीवी 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो Dolby Vision सपोर्ट करता है। बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए इसमें Dolby Audio, DTS-X और DTS Virtual: X का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ और HDMI पोर्ट्स जैसे कनेक्टिविटी विकल्प भी मौजूद हैं। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। यदि आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो 2,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Redmi Ultra HD 4K LED Smart Fire TV

Redmi का यह स्मार्ट टीवी वैसे तो 25,999 रुपये में आता है, लेकिन Amazon पर 1,250 रुपये की छूट के साथ इसे 25 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इसमें Vivid Picture इंजन पर बेस्ड 4K डिस्प्ले दिया गया है। टीवी में Alexa सपोर्ट और Prime Video समेत कई OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस है। वहीं, ऑडियो के लिए इसमें 24 वॉट के स्पीकर्स लगे हैं, जो Dolby Audio, DTS Virtual:X और DTS-HD को सपोर्ट करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।