बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाने वाले कर्मियों की वाहनें होंगी जब्त, दो गुणा जुर्माना भी लगेगा
सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह एवं एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई और हेलमेट जांच अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए। डीसी...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह एवं एसपी सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। मौके पर अप्रैल माह में हुए सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई। इसके बाद पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। बैठक में सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवश्यक कार्य योजना बनाकर सघन रूप से हेलमेट जांच अभियान चलने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि वाहन जांच अभियान के दौरान सरकारी कर्मी एवं पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के पकड़े जाते हैं, तो उनके विरुद्ध दो गुना फाइन वसूली करते हुए उसके वाहनों को जप्त करें। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च पथ पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र में दुर्घटना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने क्रास बैरियर ठीक करने, दिशा सूचक लागने एवं सड़क किनारे के पेड़ पर रिफ्लेक्ट लाइट लगाने का निर्देश दिया। साथ ही एनएच किनारे सूखे पेड़ एवं दुर्घटना संभावित पेड़ की कटाई कराने का निर्देश दिया गया। डीसी ने दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट चयन कर दुर्घटना को रोकने के लिए इन स्थानों में डंबल स्टिक लगाने, स्पीड ब्रेकर बनाने, दिशा सूचक लागने पर चर्चा की गई। बैठक में अनुपस्थित राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता को शॉ कोज किया गया।
लगातार 15 दिनों तक बड़े पैमाने पर चलेगा वाहन जांच अभियान
एसपी सौरभ कुमार ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 15 दिन तक लगातार वाहन जांच एवं हेलमेट जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान का जिस पेट्रोल पंप द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है, उसका सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग कर लाइसेंस रिन्यूअल ना करने की बात कहीं। इसके अलावा हिट एंड रन से संबंधित मामलों की समीक्षा कर लंबित मामलों को ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।