First befitting reply should be given to Pahalgam attack, accountability should be decided later said Shashi Thar पहले पहलगाम हमले का दिया जाए करारा जवाब, बाद में तय हो जवाबदेही; बोले शशि थरूर, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsFirst befitting reply should be given to Pahalgam attack, accountability should be decided later said Shashi Thar

पहले पहलगाम हमले का दिया जाए करारा जवाब, बाद में तय हो जवाबदेही; बोले शशि थरूर

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेताओं द्वारा बयान दिया जाना जारी है। पार्टी ने नेताओं को सलाह दी थी कि पार्टी लाइन से हटकर कोई भी नेता पहलगाम मामले पर कोई बयान ना दें। रविवार को भी थरूर ने इस मामले में बयान दिया था।

Pramod Praveen भाषा, तिरुवनंतपुरमMon, 28 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
पहले पहलगाम हमले का दिया जाए करारा जवाब, बाद में तय हो जवाबदेही; बोले शशि थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि फिलहाल हर कोई पहलगाम आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है और इस जघन्य हत्याकांड पर जवाबदेही बाद में तय की जा सकती है। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने यहां एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, “मेरी राय में, इसका जवाब दिया जाना चाहिए और जवाब में एक संदेश होना चाहिए-- अगर आप ऐसी हरकतें करते हैं, तो बचकर नहीं निकल सकते। वह युग खत्म हो चुका है। आपको कीमत चुकानी होगी। अगर यह संदेश नहीं दिया गया तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।”

तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर का यह बयान पहलगाम आतंकवादी हमले पर उनकी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में मची हलचल के बीच आया है।उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि कुछ विफलता हुई है, लेकिन किसी भी देश के पास कभी भी पूर्णतया 100 प्रतिशत खुफिया जानकारी नहीं हो सकती।

उदित राज ने भी साधा था निशाना

इससे पहले कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक कांग्रेसी होने के नाते उन्हें पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान को कब सबक सिखाएंगे। थरूर से सवाल किया गया कि क्या यह पहलगाम हमले में सरकार की जवाबदेही तय करने का समय है या फिर मौजूदा संकट से उबरने के बाद इस पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम सभी जवाबी कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद दूसरे मुद्दों पर बात की जा सकती है।”

ये भी पढ़ें:भाजपा प्रवक्ता हो क्या? सरकार का बचाव करने पर कांग्रेस में शशि थरूर को लेकर उबाल
ये भी पढ़ें:किसी देश के पास 100% फुलप्रूफ इंटेलिजेंस नहीं होता, पहलगाम हमले पर शशि थरूर
ये भी पढ़ें:थरूर ने कयासों के बीच राहुल के सामने दी 20% वाली सलाह, बोले- निगेटिव नहीं रहना

आतंकी हमले में हुई है चूक

इससे पहले शशि थरूर ने रविवार को कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में कुछ चूक जरूर है, लेकिन अपनी बेहतरीन खुफिया सेवाओं के लिए विख्यात इजराइल का भी उदाहरण है, जहां दो साल पहले बड़ा हमला हुआ था। उनका यह भी कहना था कि किसी भी देश के पास शत- प्रतिशत पुख्ता खुफिया सेवा (फूलप्रूफ इंटेलिजेंस) नहीं हो सकती।