Tragic Road Accident Claims Life of 32-Year-Old Vinay Ohdar in Kamdara कामडारा में सवारी वाहन की छत से गिरकर युवक की मौत, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTragic Road Accident Claims Life of 32-Year-Old Vinay Ohdar in Kamdara

कामडारा में सवारी वाहन की छत से गिरकर युवक की मौत

कामडारा थाना क्षेत्र के चंदाटोली गांव के 32 वर्षीय विनय ओहदार की सोमवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह ससुराल से शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित हो गया और वह छत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 29 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
कामडारा में सवारी वाहन की छत से गिरकर युवक की मौत

कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा थाना क्षेत्र के चंदाटोली गांव निवासी 32 वर्षीय विनय ओहदार की सोमवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना सोमवार अपराहन में बालाघाट पुल के पास उस समय घटी। जानकारी के मुताबिक विनय ससुराल से शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए सवारी वाहन की छत पर सवार था। विनय अपने परिवार के साथ घुनसेली खूंटी से महाबुआंग थाना क्षेत्र के गांव रबय जा रहा था। इसी दौरान बालाघाट पुल के पास वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे विनय छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में गहरी चोट लगने के बाद उसे तुरन्त कामडारा सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन कामडारा अस्पताल पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए कामडारा थाना भेजा गया है। इस मामले में कुरकुरा थाना प्रभारी मनीष कुमार पूर्ति ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।