District Task Force Meeting to Combat Illegal Mining Transport and Storage अवैध खनन, परिवहन और भंडारण कि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें: डीसी, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDistrict Task Force Meeting to Combat Illegal Mining Transport and Storage

अवैध खनन, परिवहन और भंडारण कि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें: डीसी

अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न जिलेभर में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम के लिए सोमवार

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 29 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन, परिवहन और भंडारण कि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें: डीसी

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलेभर में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। यह बैठक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण से संबंधित शिकायत प्राप्ति पर त्वरित मामले की गहन जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी वन प्रमंडल गढ़वा अंशुमन राजहंस, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव समेत कई वरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। सभी संबंधित पदाधिकारी और थाना प्रभारी को सतत निगरानी रखते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अवैध रूप से बालू ढुलाई की सूचना पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी को लीगल बालू ढुलाई को न रोकने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्गत रसीद की जांच करने को कहा। बैठक में रात के समय पैनी नजर रखते हुए अवैध ढुलाई पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वहीं रात में बालू ढुलाई के लिए चालान निर्गत नहीं करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट के माध्यम से भी इसकी जांच करने को कहा गया। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन न हो यह संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी सुनिश्चित करें ताकि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।