Review Meeting on MGNREGA PM Housing Schemes and 15th Finance Commission in Garhwa कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई: डीसी, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsReview Meeting on MGNREGA PM Housing Schemes and 15th Finance Commission in Garhwa

कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई: डीसी

गढ़वा में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), और 15वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 29 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई: डीसी

गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में सोमवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) अबुआ आवास और 15वें वित योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। साथ ही पेयजल/विद्युत आपूर्ति/सड़क निर्माण/भवन निर्माण/आंगनबाड़ी भवन निर्माण इसे संबंधित मामलों पर भी चर्चा की गई। विभागों से संबंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर डीसी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई की जाएगी। समीक्षात्मक बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) और 15वें वित्त आयोग से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्य को पूर्ण करने और योजनाओं के अधीन प्राप्त राशि को नियमानुसार शत प्रतिशत खर्च करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के मुख्य बिंदुओं यथा योजना की पूर्णता, एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऐप, आधार से आधारित भुगतान और मजदूरों का आधार एंट्री, 100 मानव दिवस वाले परिवार, पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना, अस्वीकृत लेन-देन, अबुआ-आवास में निर्गत मास्टर रॉल, लोकपाल द्वारा उठाये गए बिंदू की समीक्षा की गई। अद्यतन स्थिति से अवगत होकर कार्य में तेजी लाने के लिए निदेशित किया गया। मनरेगा अंतर्गत वैसे जॉब कार्डधारी जिनका 77 से 99 दिनों का कार्य उपलब्ध करा दिया गया है को चिन्हित कर नियमानुसार कार्य उपलब्ध कराते हुए 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी बीपीओ को निर्देश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में सामाजिक अंकेक्षण में आए मुद्दे पर पंचायत स्तरीय ज्यूरी का निर्णय अनुसार कार्रवाई करते हुए साक्ष्य के साथ एटीआर अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।