फालतू ईमेल्स से भर रहा Inbox होगा खाली, अभी ट्राई करें ये नया Gmail फीचर gmail gets Manage Subscriptions feature and here is how to use it, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़gmail gets Manage Subscriptions feature and here is how to use it

फालतू ईमेल्स से भर रहा Inbox होगा खाली, अभी ट्राई करें ये नया Gmail फीचर

जीमेल में यूजर्स को ईमेल्स मैनेज करने का नया विकल्प दिया गया है। इस फीचर को 'मैनेज सब्सक्रिप्शंस' नाम दिया गया है। आइए बताएं कि आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
फालतू ईमेल्स से भर रहा Inbox होगा खाली, अभी ट्राई करें ये नया Gmail फीचर

Google ने अपने Gmail यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नया ‘Manage Subscriptions’ फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब केवल एक क्लिक में किसी भी एक्टिव ईमेल सब्सक्रिप्शन को आसानी से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके अलावा, यह फीचर यह जानकारी भी देगा कि किसी खास सेंडर से आपको अब तक कितने ईमेल मिल चुके हैं। फिलहाल यह सुविधा Android यूजर्स के लिए शुरू की गई है और जल्द ही इसे iOS और वेब यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या है 'Manage Subscriptions' फीचर?

Gmail के नए Manage Subscriptions फीचर का मकसद यूजर्स को उनके मेलबॉक्स को साफ और व्यवस्थित रखने में मदद करना है। नए फीचर के तहत, यूजर्स को अपने Gmail ऐप में एक नया ऑप्शन मिलेगा, जहां वे सभी एक्टिव ईमेल सब्सक्रिप्शन की लिस्ट देख सकते हैं। इस लिस्ट से यूजर यह तय कर सकता है कि वह किन सेंडर्स के ईमेल्स को जारी रखना चाहता है और किनसे छुटकारा पाना चाहता है।

सबसे खास बात यह है कि अब आपको हर ईमेल के अंदर जाकर 'Unsubscribe' लिंक खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस एक जगह से ही सब कुछ कंट्रोल किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें:4K स्मार्ट टीवी अब 25 हजार रुपये से कम में, इन 43 इंच स्क्रीन वाले मॉडल्स पर छूट

कैसे करें 'Manage Subscriptions' फीचर का इस्तेमाल?

नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें,

1. सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन पर Gmail ऐप खोलें।

2. टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद मेन्यू आइकन (तीन लाइनों वाले) पर क्लिक करें।

3. नीचे स्क्रॉल करें, जहां Trash ऑप्शन के ठीक नीचे आपको Manage your subscriptions का नया सेक्शन मिलेगा।

4. इस सेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी एक्टिव सब्सक्रिप्शन्स की लिस्ट आ जाएगी।

5. जिसे भी अनसब्सक्राइब करना है, उसके नाम के आगे दिख रहे Unsubscribe बटन पर क्लिक करें, और काम हो गया।

इसके साथ ही, आप यह भी देख सकते हैं कि किसी एक सेंडर ने अब तक आपको कितने ईमेल भेजे हैं, जिससे यह तय करना और भी आसान हो जाता है कि आपको उस सब्सक्रिप्शन की जरूरत है या नहीं।

ये भी पढ़ें:क्या ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है आपका AC? इतना करते ही मिलेगा मनाली का मजा

बता दें, गूगल ने अपने सपोर्ट पेज के जरिए जानकारी दी है कि फिलहाल यह फीचर फेज्ड मैनर में रिलीज हो रहा है। यानी, कुछ Android यूजर्स को यह अपडेट मिल चुका है, जबकि कुछ को आने वाले दिनों में यह फीचर दिखेगा। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि भविष्य में इसे iOS और वेब प्लेटफॉर्म पर भी रोलआउट किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।