क्या ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है आपका AC? इतना करते ही मिलेगा मनाली जैसी ठंड का मजा
अगर आपका एयर कंडिशनर अच्छे से कूलिंग ना कर रहा हो तो कुछ चीजों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। हम वे तरीका बता रहे हैं, जिन्हें आजमाने के बाद आपको मनाली जैसी कूलिंग मिलेगी।

गर्मियों का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) जरूरत बन जाता है। मगर कई बार ऐसा होता है कि AC चलता तो है, लेकिन सही से कूलिंग नहीं करता। ऐसे में गुस्सा आना लाज़िमी है, खासकर जब बाहर तपती धूप हो और अंदर राहत की उम्मीद भी पूरी ना हो। अगर आपका AC भी बढ़िया ठंडक नहीं दे रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं। कुछ आसान तरीके हैं, जो आप खुद घर बैठे आजमा सकते हैं। इन तरीकों से ना सिर्फ कूलिंग बेहतर हो सकती है, बल्कि AC की उम्र भी बढ़ जाती है।
एयर फिल्टर की सफाई जरूरी
सबसे पहले, यह समझना जरूरी है कि AC की कूलिंग क्षमता में कमी आने के पीछे सबसे आम वजह एयर फिल्टर का गंदा होना है। एयर फिल्टर AC में हवा को छानने का काम करता है और अगर उसमें धूल, मिट्टी या बालों की परत जम जाए, तो यह एयर फ्लो को रोक देता है। इससे ठंडी हवा कमरे में सही तरीके से नहीं पहुंच पाती और AC ज्यादा ऊर्जा खर्च करने लगता है। हर 15 से 20 दिन में एक बार एयर फिल्टर को निकाल कर साफ करना एक अच्छी आदत है।
सम्बंधित सुझाव
और लैपटॉप देखें

HP 15s Eq2143au (50M62PA) Laptop (AMD Quad Core Ryzen 3/8 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Natural Silver
8 GB RAM
512 GB SSD
₹31990
और जाने

Lenovo Ideapad Slim 3 (82KU017KIN) Laptop (AMD Hexa Core Ryzen 5/8 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Arctic Grey
8 GB RAM
512 GB SSD
₹36510
और जाने

HP 15s Eq2144AU (50M63PA) Laptop (AMD Hexa Core Ryzen 5/8 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Natural Silver
8 GB RAM
512 GB SSD
₹36499
और जाने
गैस रीफिल करा सकते हैं आप
दूसरा बड़ा कारण हो सकता है, गैस की कमी। AC में मौजूद रेफ्रिजरेंट गैस वह मूल तत्व है जो हवा को ठंडा करता है। समय के साथ या किसी लीकेज के कारण यह गैस कम हो सकती है, जिससे कूलिंग पर सीधा असर पड़ता है। अगर आपको लगे कि एयर फिल्टर साफ है, लेकिन फिर भी AC हवा तो दे रहा है पर वह ठंडी नहीं है, तो यह गैस की कमी का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में किसी टेक्नीशियन को बुलाना ही सबसे अच्छा रहता है क्योंकि गैस भरवाना खुद करने का काम नहीं है और इसमें सावधानी ज़रूरी है।
रिमोट की सेटिंग्स में बदलाव
इसके अलावा, अक्सर लोग रिमोट की सेटिंग्स को अनदेखा कर देते हैं। कई बार गलती से रिमोट का मोड ‘फैन’ या ‘ड्राई’ पर चला जाता है, जिससे AC कूलिंग की बजाय केवल हवा फेंकता है। तय करना कि आपका AC कूल मोड पर सेट है और टेंपरेचर लगभग 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर है, बेहद जरूरी है। टेंपरेचर बहुत नीचे रखने से बिजली की खपत तो बढ़ेगी ही, AC पर भी ज्यादा दबाव पड़ेगा।
आउटडोर यूनिट की सफाई
अगर आपकी AC की आउटडोर यूनिट धूल, पत्तियों या दीवार से बहुत पास रखी है, तो यह हवा की आवाजाही में रुकावट पैदा करता है। साथ ही, अगर वह सीधे धूप में रखी है, तो उसे ठंडी हवा बनाने में और अधिक मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में उसे छांव में रखने की कोशिश करें और चारों तरफ से खुली जगह दें ताकि वह सही से काम कर सके।
ध्यान रहे, कमरे की बनावट और खिड़की-दरवाजों की स्थिति भी असर डालती है। अगर आपके कमरे में धूप सीधे आती है या खिड़कियों से गरम हवा भीतर घुसती है, तो AC कितना भी अच्छा क्यों न हो, ठंडक महसूस नहीं होगी। खिड़कियों पर मोटे परदे लगाना, दरवाजों को बंद रखना और जरूरत पड़े तो रिफ्लेक्टिव फिल्म का इस्तेमाल करना काम आता है। इससे गर्मी बाहर रहेगी और AC को ठंडक बनाए रखने में कम मेहनत करनी पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।