बड़े वॉटर टैंक और इन्वर्टर पर भी चलने वाला शानदार डेजर्ट एयर कूलर, ठंडी हवा से गर्मी छूमंतर thomson gladiator GD 95 premium desert air cooler review, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़thomson gladiator GD 95 premium desert air cooler review

बड़े वॉटर टैंक और इन्वर्टर पर भी चलने वाला शानदार डेजर्ट एयर कूलर, ठंडी हवा से गर्मी छूमंतर

अगर आप इस बार नया एयर कूलर लेने की सोच रहे हैं, तो मार्केट में एक जबर्दस्त एयर की एंट्री हुई है। यह एयर कूलर थॉमसन का है। हमने इसे कुछ दिन तक यूज किया और अब आपके लिए इसका एक रिव्यू लेकर आए है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
बड़े वॉटर टैंक और इन्वर्टर पर भी चलने वाला शानदार डेजर्ट एयर कूलर, ठंडी हवा से गर्मी छूमंतर

अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। यूजर चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए जरूरी इंतजाम करने लगे हैं। वहीं, अगर आप इस बार नया एयर कूलर लेने की सोच रहे हैं, तो मार्केट में एक जबर्दस्त प्रीमियम एयर कूलर की एंट्री हुई है। यह एयर कूलर थॉमसन का है। कंपनी के इस लेटेस्ट एयर कूलर का नाम Thomson Gladiator GD95 है। कंपनी ने यह कूलर हमें रिव्यू करने के लिए दिया। हमने इसे कुछ दिन तक यूज किया और अब आपके लिए इसका एक रिव्यू लेकर आए हैं। इस रिव्यू को पढ़ने के बाद आप आसानी से तय कर सकेंगे कि यह प्रीमियम डेजर्ट एयर कूलर आपके लिए काम का है या नहीं।

घर में रखने के हिसाब से अच्छा है कूलर डिजाइन

थॉमसन का यह डेजर्ट कूलर ना तो बहुत छोटा लगता है और ना ही बहुत बड़ा। यह बड़े रूम के हिसाब से काफी कॉम्पैक्ट है। वहीं, छोटे एरिया के लिए यह कुछ यूजर्स को बड़ा लग सकता है। इसकी फाइबर बिल्ड क्वॉलिटी को बहुत प्रीमियम तो नहीं कह सकते। हालांकि, जिस प्राइस पॉइंट पर यह आता है, उसमें इसे बेस्ट बिल्ड क्वॉलिटी वाले एयर कूलर्स की लिस्ट में टॉप पोजिशन पर रखा जा सकता है। इसका साइज वील्ज के साथ 645x560x1305mm है। वहीं, इसका नेटवेट 17.130kg है।

थॉमसन कूलर

जबर्दस्त एयर थ्रो और कमाल की पोर्टेबिलिटी

बड़े साइज और वेट के कारण इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाने में दिक्कत नहीं होती क्योंकि इसमें वील दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर आप इस एयर कूलर को आउटडोर में भी यूज कर सकते हैं। इसका एयर थ्रो डिस्टेंस 60 फीट तक का है। इसके लिए इसमें 18 इंच के ब्लेड और 1350 RPM की मोटर लगी है। कंपनी के अनुसार इसकी एयर डिलिवरी 7200 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा है, लेकिन हमें यह इससे थोड़ी कम लगी। यह 250 से 350 स्केव्यर फुट के वेंटिलेटेड कमरे में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देगा।

बार-बार टैंक फुल करने की टेंशन नहीं

ग्लैडिएटर GD 95 की टैंक कैपेसिटी 95 लीटर की है। फुल टैंक होने पर आप इसे लगातार 6 से 8 घंटे तक चला सकते हैं। ज्यादा गर्मी पड़ने पर इसे 24 घंटे में दो बार फुल करने की जरूरत पड़ेगी। कूलर में आपको वॉटर लेवल इंडीकेटर भी मिलेगा। थॉमसन का यह कूलर 270 वॉट की पावर रेटिंग के साथ आता है। कंपनी की मानें, तो यह हर घंटे 0.27 यूनिट खर्च करता है। फैन स्पीड को मैनज करने के लिए इसके फ्रंट पैनल पर लो, मीडियम और हाई ऑप्शन के साथ एक नॉब दिया गया है। इसके बगल में पंप और स्विंग फंक्शन वाला नॉब मौजूद है। इन दोनों नॉब का फंक्शन काफी स्मूद है और ये लोहे वाले डेजर्ट कूलर के मुकाबले बेहद प्रीमियम फील कराते हैं। बेहतर कूलिंग के लिए कूलर में 3-साइड हनीकॉम्ब पैड्स दिए गए हैं, जो काफी थिक हैं।

इन्वर्टर पर भी चलेगा कूलर

मोटर में कंपनी थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन भी दे रही है, ताकि यह लंबे समय तक ओवरहीट हुए बिना काम करती रहे। कॉस्ट को कंट्रोल में रखने के लिए कंपनी ने मोटर की वायरिंग में कॉपर की बजाय एल्युमिनियम का यूज किया है। थॉमसन ग्लैडिएटर GD95 की खास बात है कि यह इन्वर्टर कंपैटिबल है। इसे आप बिजली जाने पर घर में लगे इन्वर्टर की पावर सप्लाई से यूज कर सकते हैं।

Thomson

खरीदें या नहीं?

एसी का बजट नहीं है और गर्मी में राहत चाहते हैं, तो यह प्रीमियम डेजर्ट कूलर आपके लिए एक शानदार प्रोडक्ट साबित हो सकता है। 10 हजार रुपये से कम की कीमत में यह स्टाइलिश डिजाइन, 3-साइड हनीकॉम्ब पैड्स, बड़े वॉटर टैंक और इन्वर्टर सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही थॉमसन ब्रैंड का भरोसा इसके ओनरशिप एक्सपीरियंस को टेंशन फ्री रखने का काम करता है। अगर कूलर लेने की सोच रहे हैं और बजट 10 हजार से कम का है, तो इस एयर कूलर को आप नजर अंदाज नहीं कर सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।