अब सामान खोने का नहीं होगा डर, कल Motorola ला रहा एक बड़े काम का डिवाइस Moto Tag to launch in India on 23 April Flipkart Confirms Features and Sale Date, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Moto Tag to launch in India on 23 April Flipkart Confirms Features and Sale Date

अब सामान खोने का नहीं होगा डर, कल Motorola ला रहा एक बड़े काम का डिवाइस

Moto Tag एक कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश Bluetooth ट्रैकर डिवाइस है। Moto Tag को आप आसानी से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और Bluetooth की मदद से यह आपको रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा देता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
अब सामान खोने का नहीं होगा डर, कल Motorola ला रहा एक बड़े काम का डिवाइस

पिछले हफ्ते मोटोरोला ने भारत में एज 60 स्टाइलस, मोटो बुक 60 और मोटो पैड 60 प्रो की घोषणा की थी। अब लेनोवो के स्वामित्व वाला ब्रांड मोटोरोला ने एक नए प्रोडक्ट के लॉन्च की पुष्टि की है, यह एक एक्सेसरी है जिसे Moto Tag नाम दिया गया है। अब मोटोरोला ने इस टैग की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Moto Tag एक कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश Bluetooth ट्रैकर डिवाइस है। आज के समय में जब हमारी कीमती चीज़ें जैसे चाबियाँ, वॉलेट, बैग या फिर पालतू जानवर कहीं गुम हो जाएं तो Moto Tag उसको ढूंढने में आपकी मदद करेगा। यह डिवाइस Reliance Jio के JioTag Go और Samsung के SmartTag का सीधा मुकाबला करने वाला है।

Moto Tag को आप आसानी से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और Bluetooth की मदद से यह आपको रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा देता है। इसके साथ ही इसमें गूगल का Find My Device नेटवर्क सपोर्ट भी है, जिससे आप अपने खोए हुए सामान को ढूंढ सकते हैं, भले ही वह Bluetooth रेंज से बाहर ही क्यों न हो।

ये भी पढ़ें:₹21,000 में आया Vivo का सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी फोन; 50MP कैमरा, AI इरेज़र

Moto Tag की इंडिया लॉन्च डेट

मोटो टैग कल 23 अप्रैल 2025 को भारत में पेश होने वाला है। यह टैग ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लैंडिंग पेज अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ कंपनी की वेबसाइट पर भी लाइव है। ब्लूटूथ ट्रैकर को सेज ग्रीन और स्टारलाइट ब्लू कलर में पेश किया जाएगा। इस टैग की फर्स्ट सेल कल ही होगी।

Moto Tag कल देगा भारत में दस्तक

Moto Tag की भारत में कीमत

फ्लिपकार्ट पर मौजूद पोस्टर से मोटरोला के इस डिवाइस की कीमत भी सामने आ गई है। Moto Tag को भारत में 2,299 रुपये में भारत में बेचा जाएगा।

Moto Tag के फीचर्स

फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि मोटो टैग का भारतीय वर्जन में इसके ग्लोबल संस्करण के समान ही स्पेक्स होंगे। स्मार्ट टैग किसी भी एंड्रॉयड फोन के साथ एक टैप में पेअर होगा और इसे थर्ड-पार्टी एक्सेसरीज के साथ भी जोड़ा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि लोकेशन डेटा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। मोटो टैग में एक साल की रिप्लेसेबल बैटरी है और यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP67 रेटेड है।

ट्रैकर खोए हुए फोन को खोजने में मदद करने के लिए एक रिंगर बटन के साथ आता है और बटन का उपयोग स्मार्टफोन से फोटो क्लिक करने के लिए भी किया जा सकता है, इस प्रकार यह रिमोट शटर के रूप में भी काम करता है। मोटो टैग सटीक लोकेशन के लिए ब्लूटूथ और अल्ट्रावाइडबैंड सपोर्ट के साथ आता है। यह Google के फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:₹12499 में खरीदें सेगमेंट का सबसे फास्टेस्ट 6500mAh बैटरी फोन, 50MP कैमरा भी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।