₹21,000 में आया Vivo का सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी फोन; 32MP सेल्फी कैमरा, AI Eraser से लैस
Vivo ने T सीरीज में अपना नया फ्लैगशिप Vivo T4 5G को पेश कर दिया है। यह फोन 7300mAh की दमदार बैटरी, Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट, 50MP के OIS प्राइमरी कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।या

Vivo T4 5G Launched in India: Vivo ने अपनी T सीरीज के नए सबसे बड़ी बैटरी वाले फोन Vivo T4 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाली 7300mAh की पावरफुल बैटरी है जो 90W FlashCharge के जरिए महज 33 मिनट में 50% और 65 मिनट में 100% तक फोन चार्ज कर सकती है। स्मूथ मल्टीटास्किंग और हाई‑एंड गेमिंग के लिए फोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। कैमरा की बात करें तो Vivo T4 5G में 50MP का OIS प्राइमरी कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा है। आइये डिटेल में आपको बताते हैं फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:
भारत में Vivo T4 5G की कीमत और उपलब्धता
भारत में वीवो टी4 5जी को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 8GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस क्रमशः 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है। फोन को एमराल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे कलर में पेश किया गया है। यह फोन देश में फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Vivo T4 5G की फर्स्ट सेल डेट और लॉन्च ऑफर्स
Vivo T4 5G फोन को आप एचडीएफसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक कार्ड से 2000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे। साथ ही फोन पर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है जो आपको पुराने फोन को एक्सचेंज कर मिलेगा। साथ ही फोन को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ख़रीदा जा सकता है। Vivo T4 5G फोन की पहली सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Vivo T45G के फीचर्स और स्पेक्स
बैटरी: Vivo T4 5G में सेगमेंट की सबसे बड़ी 7,300mAh बैटरी दी गई है, जिसे 90W फ्लैश चार्ज से सिर्फ 33 मिनट में 50% और 65 मिनट में 100% तक भर सकते हैं।
प्रोसेसर: वीवो फोन में Snapdragon7s Gen3 चिपसेट है जो 2.5GHz तक क्लॉकस्पीड के साथ पूरे सेगमेंट का सबसे तेज़ चिप है। इसमें LPDDR5x RAM और UFS3.1 स्टोरेज है।
डिस्प्ले: वीवो के इस फोन में 6.77 इंच की Quad‑Curved AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। Vivo T45G में Quad‑Curved AMOLED है।

कैमरा: Vivo T45G में Sony IMX882 सेंसर वाला 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 2MP बोकेह लेंस और 32MP अपग्रेडेड फ्रंट कैमरा है। साथ ही रियर और फ्रंट दोनों से 4K@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है।
अन्य फीचर्स: वीवो का यह फोन Military Grade Resistance सर्टिफाइड है जो फोन को गिरने पर टूटने से बचाता है। IP65 रेटिंग धूल और पानी से फोन को सुरक्षा देती है। Shield Glass स्क्रीन 150% अधिक ड्रॉप‑रेज़िस्टेंट देती है। फोन FunTouch OS15 (Android15 बेस्ड) पर उपलब्ध AI Erase, AI Photo Enhance, Live Text, AI Note Assistant, Super Documents और Circle to Search जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। फोन की प्रोफाइल बहुत Slim है इसका Emerald Blaze 7.89 मिमी मोटा है और Phantom Grey वर्जन 7.93 मिमी मोटा है। दोनों कलर वैरिएंट का का वजन 199 ग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।