6300mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग वाला नया फोन, मिलेगी 16GB तक की रैम, 50MP कैमरा भी
ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन X60 GT को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 16जीबी तक की रैम के साथ आता है। इसमें 6300mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इस नए फोन का नाम Honor X60 GT है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 6300mAh की बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें 5000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल वाला डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी दिया गया है। ऑनर ने इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 1799 युआन (करीब 20,845 रुपये) है। फोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
ऑनर X60 GT के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2664×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 5000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 1+ चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 6300mAh की है। यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।
ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Magic UI 8.0 पर काम करता है। फोन IP65 रेटिंग और SGS 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6 802.11ax (2.4GHz/5GHz) MIMO, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
(Photo: Gizmochina)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।