Tragic Accidents Man Killed by Unknown Vehicle While Receiving Wife E-Rickshaw Overturns Injuring Three सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTragic Accidents Man Killed by Unknown Vehicle While Receiving Wife E-Rickshaw Overturns Injuring Three

सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल

Shravasti News - गिरंटबाजार में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी को रिसीव करते समय अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें तीन लोग गंभीर घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 24 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल

गिरंटबाजार, गिलौला, संवाददाता। आखिरी बस से आ रही पत्नी को रिसीव करने गए व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं सवारी लेकर जा रहा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के रानीसीर गांव निवासी नफीस (46) पुत्र तैय्यब की पत्नी बुधवार देर रात में बहराइच से बस से घर आ रही थी। गांव के पास पहुंची पत्नी ने पति नफीस को फोन कर रिसीव करने के लिए बुलाया। इस पर वह पत्नी को रिसीव करने सड़क पर पहुंचा और पत्नी का झोला लेकर वापस घर चल दिया। इस दौरान गांव के पास ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें नफीस गंभीररूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल को बहराइच अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। गिरंट थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि परिवारजनों ने पीएम कराने से मना कर दिया है। मृतक के परिजनों में मातम छाया हुआ है। इसी तरह गिलौला थाना क्षेत्र के दंदौली गांव निवासी रिक्शा चालक हरीराम (26) गुरुवार सुबह भिखारीपुर मसढ़ी चौराहे सवारी बैठाकर खुटेहना जा रहा था। चन्दवापुर गांव के पास पहुंचते ही अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खांई में पलट गया। हादसे में चालक हरीराम के साथ ही यात्री बहराइच के थाना पयागपुर स्थित सेनवाहे गांव निवासी रेखा (35) पत्नी प्रदीप व नीतू (30) पत्नी संजय कुमार गंभीररूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।