सड़क दुर्घटना में अज्ञात वृद्ध की मौत
मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर एक अज्ञात वृद्ध की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

मदनपुर, एक संवाददाता।मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर दधपी मोड़ के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना क्षेत्र की 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। पीएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि पहचान होने पर परिजनों को सौंपा जा सके। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।