बखरी में आग से पांच लोगों के घर जलकर राख, लाखों की क्षति
बखरी गांव में बुधवार रात अचानक आग लगने से पांच लोगों के घर जलकर राख हो गए। अग्नि पीड़ितों में हरश्चिंद्र राम के पुत्र, राकेश राम की पत्नी और अन्य शामिल हैं। आग से लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान...

सुरसंड। थाना क्षेत्र के कुम्मा पंचायत अंतर्गत बखरी गांव में बुधवार की रात अचानक आग लगने से पांच लोगों का घर जलकर राख हो गया। इस घटना में उक्त गांव के वार्ड 11 निवासी हरश्चिंद्र राम के दोनों पुत्र संतोष राम व रंजीत राम, राकेश राम की पत्नी मंजू देवी, शंभू राम की पत्नी गनीता देवी व स्व हरिनारायण राम के पुत्र अरुण राम के घर में रखा नकदी, अनाज, वस्त्र व फर्नीचर सहित लगभग पांच लाख रुपये मुल्य की संपति जलकर राख हो गयी। इस घटना में दो बकरियां झुलसकर मर गयी तथा दो बकरियां गंभीर रूप से झुलस गयी। घटना के समय सभी अग्निपीड़ित सरेह में गेहूं की कटनी करने गये थे। तेज हवा के कारण ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का सभी प्रयास विफल रहा। सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की सूचना पर प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार व संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी लक्ष्मण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत कर उसका हाल जाना। मवेशी चिकत्सिक ने भी वहां पहुंचकर झुलसकर जख्मी हुए दोनों बकरियों का मरहमपट्टी कर दवा उपलब्ध कराया। सभी अग्निपीड़ितों ने आग लगने की घटना से सीओ व थाना पुलिस को अवगत कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।