डीएम ने दिया लंबित एलपीसी को शीघ्र तैयार करने का नर्दिेश
डीएम सौरभ जोरवाल ने गुरूवार को ढाका अनुमंडल कार्यालय में भारतमाला परियोजना की समीक्षा की। समीक्षा में एसडीओ ने बताया कि 30 स्ट्रक्चर सरकारी भूमि पर हैं। 57 रैयतों का एलपीसी भेजा गया है। डीएम ने लंबित...

सिकरहना, निज संवाददाता। डीएम सौरभ जोरवाल ने गुरूवार को ढाका अनुमंडल कार्यालय में भारतमाला परियोजना ( चोरमा-बैरगनिया पथ) के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एसडीओ साकेत कुमार, डीसीएलआर अभिषेक श्रीवास्तव, एनएचएआई के सहायक अभियंता, धारीवाल एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित परियोजना से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। समीक्षा के क्रम में एसडीओ द्वारा बताया गया कि ढाका अंचल अंतर्गत लंबित मामले में 30 स्ट्रक्चर सरकारी भूमि पर है। 57 रैयतों का एलपीसी अंचल स्तर से जिला भू अर्जन कार्यालय को भेज दिया गया है। 7 रैयतों को एलपीसी भेजने के लिए अंचल में तैयार है। 10 रैयतों को नोटिस नहीं मिला है। 7 विवादित मामला है। 6 रैयतो को जमीन में आपत्ति है तथा 1 रैयत का भुगतान हुआ है। डीएम ने लंबित एलपीसी को शीघ्र तैयार करने, जिनका भुगतान हो चुका है उनका स्ट्रक्चर तोड़वाते हुए सड़क नर्मिाण कराने का नर्दिेश दिया। साथ ही जिनका भुगतान नहीं हुआ है, उसमें जिला भू अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर भुगतान कराने व परियोजना के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का नर्दिेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।