दरवाजे के बाहर बिछा जलापूर्ति पाइप, घरों को नहीं मिला कनेक्शन
मुजफ्फरपुर के वार्ड 19 में जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन घरों में नल का कनेक्शन नहीं दिया गया। करीब 200 घरों के एक हजार लोग पानी की कमी से परेशान हैं। ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया है। स्थानीय...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता दरवाजे के बाहर जलापूर्ति पाइपलाइन बिछा दी गई, लेकिन घरों में नल का कनेक्शन नहीं दिया गया। यह मामला शहर के वार्ड 19 के तीन मोहल्लों से जुड़ा है। इनमें पंकज मार्केट का हरपुर लेन, गांधी पुस्तकालय से कृष्णा टॉकीज के बीच और महावीर स्थान के पीछे का सघन रिहायशी इलाका शामिल है।
करीब डेढ़ साल पहले 22 लाख के टेंडर के तहत घरों तक जलापूर्ति की व्यवस्था करनी थी। हालांकि, ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया। वार्ड पार्षद पूनम देवी के मुताबिक बढ़ती गर्मी के बीच संबंधित इलाके में एक हजार लोग पानी के लिए परेशान हैं। करीब 200 घरों में समस्या है। इसकी जानकारी निगम के अधिकारियों को देने के अलावा मामले को बोर्ड की बैठक में भी उठाया गया। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है। स्थानीय निवासी राजू गुप्ता, शिवशंकर महतो, बंधू कुमार, राजन कुमार व अन्य लोगों ने बताया कि हरपुर लेन व अन्य जगहों पर पुरानी जलापूर्ति पाइपलाइन की व्यवस्था भी फेल है। अक्सर गंदा पानी या प्रवाह कम होने से नल से बूंद-बूंद ही पानी गिरता है। इस कारण रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पानी नहीं मिल पाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।