Severe Heat Wave in Muzaffarpur Causes Drop in Humidity Levels मौसम : पारा चढ़ने से नमी की कमी, झुलसाने लगी हवा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSevere Heat Wave in Muzaffarpur Causes Drop in Humidity Levels

मौसम : पारा चढ़ने से नमी की कमी, झुलसाने लगी हवा

मुजफ्फरपुर में प्रचंड गर्मी के कारण हवा में नमी की मात्रा घट गई है। गुरुवार को अधिकतम नमी 60 प्रतिशत और न्यूनतम 25 प्रतिशत रह गई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन में मौसम में बदलाव की संभावना जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
मौसम : पारा चढ़ने से नमी की कमी, झुलसाने लगी हवा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी का असर हवा में नमी की मात्रा पर भी पड़ने लगा है। तेजी से बढ़ रही गर्मी के कारण सुबह में भी हवा में नमी की मात्रा तेजी से गिरी है। इस कारण दोपहर में हवा झुलसाने लगी है। गुरुवार को जिले में नमी की अधिकतम मात्रा घटकर 60 प्रतिशत तो न्यूनतम मात्रा महज 25 प्रतिशत रह गई।

मौसम विज्ञान विभाग के पूसा स्थित केंद्र ने अगले दो दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि रविवार से एक बार फिर हवा का रुख पछिया से पुरवा हो सकता है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण जिले में आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। इसके तापमान में कमी आने की संभावना है। रविवार को 35 से 40 किमी की गति से पुरवा हवा चल सकती है, जबकि हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। इधर, गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर बना रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की कमी आई। यह 17.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।