Motorola ने लॉन्च किए दो फोन; मिलेगी 6000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा, धूप-धूल-पानी से नहीं डर
Motorola एक बार फिर स्मार्टफोन बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने फ्लैगशिप Motorola Edge 60 और Edge 60 Pro को लॉन्च कर दिया है। जानें कीमत और फीचर्स:

Motorola ने अपने दो नए प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Edge 60 और Motorola Edge 60 Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दोनों फोन्स को दमदार फीचर्स के साथ बाजार पेश किया है। खास बात यह है कि कंपनी भारत में भी इनकी लॉन्चिंग को टीज कर रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फोन्स जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकते हैं। Edge 60 और Edge 60 Pro न केवल खूबसूरत डिजाइन और शानदार डिस्प्ले के साथ आते हैं, बल्कि इनमें आपको मिलती है। इसके साथ ही फोन में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, IP68 और IP69 की टॉप-लेवल वाटर व डस्ट प्रोटेक्शन मिलता है।
Motorola Edge 60 और Motorola Edge 60 Pro कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Motorola Edge 60 के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत £379.99 (लगभग 43,175 रुपये) रखी है। वहीं Motorola Edge 60 Pro के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत £599.99 (लगभग 68,170 रुपये) है। ये डिवाइसेस UK में उपलब्ध हो चुके हैं और जल्द ही यूरोप और अन्य ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होंगे। भारत में भी इनकी लॉन्चिंग जल्द देखने को मिल सकती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Motorola Edge 60 और Edge 60 Pro के फीचर्स
Motorola Edge 60 और Edge 60 Pro दोनों में 6.67 इंच की 1.5K pOLED क्वाड-कर्व डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i की सुरक्षा दी गई है। डिजाइन की बात करें तो दोनों फोन पतले और प्रीमियम लुक के साथ आते हैं। दोनों फोन को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, जिससे ये डिवाइसेस गिरने, पानी, धूल और तापमान में बदलाव को आसानी से झेल सकते हैं।
Motorola Edge 60 में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। तो वहीं Motorola Edge 60 Pro को और भी पावरफुल Dimensity 8350 Extreme चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों डिवाइसेस Android 15 पर चलते हैं और इनमें 8GB/12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद है।
Motorola Edge 60 सीरीज में मिलने वाले कैमरा की बात करें तो दोनों फोनों में 50MP Sony LYTIA 700C मेन कैमरा दिया गया है जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस मिलता है जो 50x सुपर ज़ूम सपोर्ट करता है। दोनों फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए काफी अच्छा है।
Edge 60 में 5200mAh की बैटरी है जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। तो वहीं Edge 60 Pro में बड़ी 6000mAh बैटरी है, जो 90W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। दोनों फोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बॉडी Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, NFC, Dolby Atmos स्पीकर्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।