Food stalls will open in old DTC buses, Delhi two ISBTs to convert into multi-model transit hubs DTC की पुरानी बसों में खुलेंगे फूड स्टॉल, मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब में बदले जाएंगे ये 2 ISBT, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Food stalls will open in old DTC buses, Delhi two ISBTs to convert into multi-model transit hubs

DTC की पुरानी बसों में खुलेंगे फूड स्टॉल, मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब में बदले जाएंगे ये 2 ISBT

डीटीसी की पुरानी बसें जल्द ही फूड स्टॉल में बदली हुई नजर आएंगी। इन बसों को फूड किओस्क में बदलकर आनंद विहार, सराय काले खां और कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली के दो आईएसबीटी को भी मॉडल ट्रांजिट हब में बदले जाने का भी प्लान है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 07:24 AM
share Share
Follow Us on
DTC की पुरानी बसों में खुलेंगे फूड स्टॉल, मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब में बदले जाएंगे ये 2 ISBT

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की पुरानी बसें जल्द ही फूड स्टॉल में बदली हुई नजर आएंगी। परिवहन विभाग इन बसों को फूड किओस्क में बदलकर आनंद विहार, सराय काले खां और कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर तैनात करेगा। इसके अलावा दो आईएसबीटी को भी मॉडल ट्रांजिट हब में बदले जाने का भी प्लान है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए दिल्ली हीट एक्शन प्लान-2025 को परिवहन विभाग में लागू करने के लिए दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने गुरुवार को डीटीसी और डिम्ट्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। परिवहन मंत्री ने कहा कि गर्मी से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए डीटीसी सभी डिपो और टर्मिनलों पर डिजिटल वाटर कूलर लगाएगा।

पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 प्रमुख डिपो को चुना गया है। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थानों पर ऐसे वाटर कूलर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना की एक प्रमुख पहल बस क्यू शेल्टर्स पर ‘जल दूतों’ की तैनाती भी है। ये प्रशिक्षित कर्मी ‘जल दूत’ यात्रियों को ठंडा व शुद्ध पानी उपलब्ध कराएंगे, जिससे गर्मी के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी। डीटीसी द्वारा बस स्टॉप पर हीटवेव से बचाव की जानकारी देने वाले पोस्टर और पम्पलेट लगाए व बांटे जाएंगे। इसके अलावा बस स्टॉप पर छांव, पीने का पानी और अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

आईएसबीटी को मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब में बदला जाएगा

बैठक में दिल्ली के अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों (आईएसबीटी) के आधुनिकीकरण पर भी चर्चा की गई। आनंद विहार और सराय काले खां टर्मिनलों को अत्याधुनिक मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब में बदला जाएगा। इससे बेहतरीन कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।