Firozabad constable beat up another constable in the sub inspector birthday party ssp took action on 3 Policeman दरोगा की बर्थडे पार्टी में सिपाही ने सिपाही को जमकर पीटा, पुलिस चौकी बनी अखाड़ा, 3 नपे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Firozabad constable beat up another constable in the sub inspector birthday party ssp took action on 3 Policeman

दरोगा की बर्थडे पार्टी में सिपाही ने सिपाही को जमकर पीटा, पुलिस चौकी बनी अखाड़ा, 3 नपे

यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस चौकी अखाड़ा बन गई। चोकी प्रभारी दरोगा की बर्थडे पार्टी में सिपाही ने सिपाही को जमकर पीटा। जमकर हाथापाई हुई। इसके बाद ऐक्शन में एसएसपी ने तीन को लाइनहाजिर कर दिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
दरोगा की बर्थडे पार्टी में सिपाही ने सिपाही को जमकर पीटा, पुलिस चौकी बनी अखाड़ा, 3 नपे

यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस चौकी अखाड़ा बन गई। थाना उत्तर क्षेत्र की एक चौकी में तैनात दरोगा के जन्मदिन की पार्टी में ऐसा विवाद हुआ कि एक दूसरे के साथ हाथापाई कर दी। वर्दी की मर्यादा तार तार करने वालों की जानकारी जैसे ही एसएसपी तक पहुंची तो मामले की जांच कराई गई। जांच में चौकी प्रभारी और दो अन्य सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया।

मामला थाना उत्तर की चौकी आगरा गेट से जुड़ा है। मंगलवार की देर रात यहां पर चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी गौरव वर्मा के जन्मदिन को लेकर जश्न मनाने की तैयारी की गई। पार्टी में सिपाहियों द्वारा अपने अपने तरीके से चौकी प्रभारी को लुभाया जा रहा था। खुशी के माहौल में अचानक सिपाही आपस में भिड़ गए। फिर क्या था एक दूसरे से हाथापाई होने लगी। एक सिपाही को दो सिपाहियों ने पकड़ा और उसके साथ जमकर मारपीट की गई। सिपाही के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया।

मारपीट का शिकार हुए सिपाही का आरोप है कि उसको दो अन्य सिपाहियों ने पकड़ लिया था और उसके साथ मारपीट की गई थी। धक्कामुक्की की गई थी। मामला रात को शांत हो गया लेकिन अधिकारियों तक इसकी भनक पहुंच गई। सिपाहियों की आपसी मारपीट का मामला सामने आने पर इसकी जांच कराई गई। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने चौकी प्रभारी गौरव वर्मा, सिपाही अजीत, सिपाही इश्तकार को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड संग भागे पति को ढूंढने निकली पत्नी, दरोगा ने कर दी अश्लील डिमांड
ये भी पढ़ें:दरोगा-सिपाहियों ने BJP नेता के बेटे का हाथ तोड़ा, हंगामा,पुलिसकर्मियों पर ऐक्शन