tum pahle mere sath sambandh banao Wife went to find husband who ran away with girlfriend got this answer daroga तुम पहले मेरे साथ संबंध बनाओ...गर्लफ्रेंड संग भागे पति को ढूंढने निकली पत्नी, दरोगा से मिला ये जवाब, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़tum pahle mere sath sambandh banao Wife went to find husband who ran away with girlfriend got this answer daroga

तुम पहले मेरे साथ संबंध बनाओ...गर्लफ्रेंड संग भागे पति को ढूंढने निकली पत्नी, दरोगा से मिला ये जवाब

महिलाओं को लेकर यूपी पुलिस के सिपाही और दरोगा की क्या मानसिकता है इसकी बानगी यूपी के अलीगढ़ जिले में देखने को मिली है। गर्लफ्रेंड संग भागे पति को ढूंढने के लिए एक महिला जब पुलिस से मदद मांगने के लिए पहुंची तो दरोगा ने उसके साथ अश्लील हरकतें हरने लगा

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 24 April 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
तुम पहले मेरे साथ संबंध बनाओ...गर्लफ्रेंड संग भागे पति को ढूंढने निकली पत्नी, दरोगा से मिला ये जवाब

महिलाओं को लेकर यूपी पुलिस के सिपाही और दरोगा की क्या मानसिकता है इसकी बानगी यूपी के अलीगढ़ जिले में देखने को मिली है। गर्लफ्रेंड संग भागे पति को ढूंढने के लिए एक महिला जब पुलिस से मदद मांगने के लिए पहुंची तो दरोगा ने उसके साथ अश्लील हरकतें हरने लगा। दरोगा ने पीड़िता से अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। महिला ने आरोप लगाया है कि मदद की गुहार के बदले दरोगा उसे अपने कमरे पर बुलाने का दबाव बनाने लगा। वॉयस मैसेज भेजने के साथ ही उसके व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो के लिंक भी भेजे। दरोगा की करतूत पीड़िता ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक महिला सिपाही को बताई। दारोगा को जब इस बारे में पता चला को वो आगबबूला हो गया।

ये है पूरा मामला

30 साल की पीड़ित महिला हरदुआगंज इलाके की रहने वाली है। परिजनों ने 15 साल की उम्र में उसकी शादी जनपद हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के गांव खिटोली निवासी 40 वर्षीय राकेश से कर दी थी। साल 2017 में वह पति से अलग हो गई थी और उसी के गांव के एक व्यक्ति राजू से प्रेम प्रसंग होने के चलते कोर्ट मैरिज कर ली थी। वह उसे लेकर पिछले 8 वर्षो से दिल्ली में रह रहा था और उससे दो बच्चे भी हैं। पिछले दिनों हरियाणा राज्य के जनपद पलवल के मोहाना थाना क्षेत्र के भूड़ कॉलोनी निवासी सुंदरी से उसके पति राजू के अवैध संबंध हो गए। इसका पता जब पीड़िता को लगा तो वो बच्चों को लेकर मायके आ गई। 26 जनवरी को उसे किसी से पता चला कि उसका पति राजू अपनी गर्लफ्रेंड सुंदरी को लेकर कहीं भाग गया है।

दरोगा ने की दुष्कर्म की कोशिश

पति को ढूंढने के लिए पुलिस से मदद मांगने पहुंची पीड़िता ने बताया कि जब वह हरदुआगंज थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंची तो दरोगा दिनेश उसे परेशान करने लगा। दरोगा ने उसके साथ रेप की भी कोशिश की। पति को ढूंढने के बदले में दरोगा ने कहा कि तुम पहले मेरे साथ संबंध बनाओ। इसके बाद तुम्हारे पति को ढूंढेंगे। महिला द्वारा दरोगा पर लगाए गए आरोपों से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। मामला जब अफसरों तक पहुंचा तो तुरंत जांच के आदेश दे दिए गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।