Commissioner Vijay Vishwas Pant Inspects Beliy Hospital Uncovers Operational Failures बेली अस्पताल का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCommissioner Vijay Vishwas Pant Inspects Beliy Hospital Uncovers Operational Failures

बेली अस्पताल का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

Prayagraj News - प्रयागराज में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बेली अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऑपरेशन थिएटर में सी-आर्म मशीन 14 दिन से खराब थी, जिससे ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे। उन्होंने अस्पताल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
बेली अस्पताल का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को बेली अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ऑपरेशन थिएटर में रखी सी-आर्म मशीन 14 दिन से खराब बताई गई। जिसके कारण ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। इस पर अस्पताल की सीएमएस डॉ भावना सिंह ने दूसरे कारण देने लगीं। जिस पर मंडलायुक्त ने कहा कि बहाने न बनाएं, काम करें।

अस्पताल में एक्सरे के बाद फिल्म भी नहीं दी जा रही थी। इसका कारण भी सीएमएस नहीं बता सकीं। जिस पर मंडलायुक्त नाराज हो गए और कहा कि व्यवस्था को तत्काल सुधारें। यहां गरीब लोग उपचार के लिए आते हैं। उनके लिए शासन ने जो सुविधाएं दी हैं वो मिलनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ओपीडी और ओटी सभी जगह गए। पिछले दिनों एक मरीज को एनेस्थिसिया देने के बाद बाहर निकाल दिया गया था। मंडलायुक्त मरीज से मिले। उसने आप बीती बताई तो मंडलायुक्त ने अपर निदेशक व एनएचएम के मंडलीय प्रबंधक को इस पर पूरी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

पैथोलॉजी काउंटर पर मरीज लंबी कतार में खड़े थे। अधिकारी ने कहा कि यहां ऑनलाइन रिपोर्ट क्यों नहीं दी जा रही है। मौजूद अस्पताल के लोगों ने गलत जानकारी दी। एक मरीज का मोबाइल लेकर मंडलायुक्त ने खुद देखा तो कोई मैसेज नहीं आया था। इसे देखकर उन्होंने कहा कि घुमाएं नहीं, जो पूछा जाए, उसी का जवाब दें। कमिश्नर ने सीएमएस से एमआरआई कक्ष दिखाने को कहा। एमआरआई में पहुंचते ही सीधे कमिश्नर उस कक्ष में पहुंच गए जहां बैठकर टेक्नीशियन सुमित, अंकिता व संदीप एमआरआई कर रहे थे। उन्होंने रजिस्टर मांगा। पूछने पर बताया गया कि एक दिन में आठ से 10 एमआरआई होती है, क्योंकि गर्मी की वजह से मशीन गर्म हो जाती है। उन्होंने एडी हेल्थ को निर्देशित किया कि प्राइवेट व दूसरे सरकारी एमआरआई सेंटर से पता करिए एक दिन में वहां कितनी एमआरआई जांच होती है। एमआरआई रिपोर्ट के बारे में पूछने पर बताया गया मई के आखिरी हफ्ते की तारीख दी गई है। अधिकारी ने इस पर कहा कि व्यवस्था फेल है। महिला सर्जकिल वार्ड में एक महिला ने बताया कि वह आठ अप्रैल से यहां भर्ती हैं, लेकिन आज तक ऑपरेशन नहीं हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।