मालवीय नगर में सीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास
Gorakhpur News - गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय नगर में डॉ. मानित दीक्षित के मकान से चंद्रशेखर यादव के मकान तक सीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास पार्षद राजा यादव ने किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बारिश से पहले सड़क निर्माण...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मदन मोहन मालवीय नगर, मोहल्ला मालवीय नगर में गुरुवार को डॉ. मानित दीक्षित के मकान से चंद्रशेखर यादव के मकान तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद राजा यादव ने किया। उन्होंने बताया कि बारिश से पूर्व सड़क निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा भवन निर्माण विभाग के प्रदेश संयोजक सज्जन मणि, भाजपा क्षेत्रीय सह संयोजक अमलेश शुक्ल, विनोद राय, अशोक त्रिपाठी, विनय सिंह, अश्वनी सिंह, गिरिजा शंकर गुप्ता, विशाल प्रताप सिंह, पंकज राय, राजेश गुप्ता, अरविन्द मदेशिया, राम सिंह, चंद जीत पासवान, प्रतीक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।