खागा में छिपे एनडीपीएस एक्ट के वांछित को धर दबोचा
Fatehpur News - खागा में मुखबिर की सूचना पर झांसी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी विजय कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ झांसी समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, खागा पुलिस ने वारंटी...
Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 24 April 2025 11:25 PM

खागा। मुखबिर के जरिए एनडीपीएस एक्ट के फरार वांछित आरोपी के खागा के नए बस स्टाप के समीप छिपे होने की खबर मिलते ही झांसी पुलिस खागा पहुंची और दबिस देकर आरोपी विजय कुमार पांडेय सैनी थाना कौशांबी के कनवार निवासी को धर दबोचा। जिसके बाद आरोपी को जिला न्यायालय भेजने की कार्यवाई की गई। बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ झांसी समेत कई थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे पंजीकृत हैं। इसी प्रकार खागा पुलिस ने वारंटी जयचन्द्र पुत्र देवीचरन निवासी जसराजपुर को धर दबोचते हुए न्यायालय भेजने की कार्यवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।