नीरज बवाना गैंग का हथियार तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार
Bagpat News - नीरज बवाना गैंग के फरार हथियार तस्कर सुनील तंवर और उसके साथी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर तिहाड़ जेल में बंद हैं। पुलिस ने पहले ही कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था...

नीरज बवाना गैंग के फरार हथियार तस्कर और उसके साथी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दोनों तस्कर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 25 अप्रैल को खैला निवासी हथियार तस्कर बागपत न्यायालय में बी वारंट पर तलब हो गया। जिसके बाद उसे रिमांड पर लिए जाने की कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस ने गत तीन मार्च को नीरज बवाना गैंग के सदस्य आशीष, दीपांशु उर्फ रामपाल, आकाश निवासी कानौली, अंकित निवासी दुजाना नोएडा व मोहित निवासी कचेड़ा नोएडा को गिरफ्तार कर हथियारों की तस्करी का खुलासा किया था। पकड़े गए हथियार तस्करों के पास से आठ पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए थे। इसके बाद खेकड़ा पुलिस ने नवीन निवासी सोनिया विहार नई दिल्ली को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि कपिल, सागर निवासी बिचपड़ी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चले गए थे। इस मुकदमे में गिरोह का सरगना सुनील तंवर उर्फ चीनू निवासी खैला फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में दबिश डाल रही थी। पिछले दिनों फरार सरगना सुनील तंवर उर्फ चीनू ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर कराई। सुनवाई के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने मुकदमे में आरोप पत्र दाखिल होने तक अग्रिम जमानत याचिका मंजूर की, साथ ही दस दिन में कोतवाली प्रभारी के सामने पेश होने के आदेश दिए थे। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि सुनील तंवर को दिल्ली की स्पेशल सैल ने दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी भी पकड़ा गया है। फिलहाल दोनों तस्कर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सुनील तंवर का तलबी वारंट दिल्ली की तिहाड़ जेल में दाखिल कराया जा चुका है। 25 अप्रैल यानि आज दिल्ली पुलिस उसे लेकर बागपत न्यायालय पहुंचेगी। जिसके बाद उसे रिमांड पर लिए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।